Shani Vakri 2022 : जून में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशिवालों के आने वाले हैं बुरे दिन
Advertisement

Shani Vakri 2022 : जून में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशिवालों के आने वाले हैं बुरे दिन

Shani Vakri 2022 : शनि की उल्टी चाल में शनि दशा से पीड़ित जातकों को कष्टों का सामना करना पड़ता है. शनि की चाल नवग्रहों में सबसे धीमी होती है. 

Shani Vakri 2022 : जून में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशिवालों के आने वाले हैं बुरे दिन

Shani Vakri 2022 : शनि वक्री अवस्था में जातक को कष्ट पहुंचाते हैं. शनि की उल्टी चाल में शनि दशा से पीड़ित जातकों को कष्टों का सामना करना पड़ता है. शनि की चाल नवग्रहों में सबसे धीमी होती है. यही वजह है कि शनि राशि परिवर्तन ढाई साल में होता है. वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि का 29 अप्रैल को राशि परिवर्तन हुआ था. अब 5 जून 2022 को शनि वक्री अवस्था में होने जा रहे हैं. शनि 141 दिन उल्टी चाल चलेंगे और 23 अक्टूबर को मार्गी होंगे. शनि वक्री होने से सभी राशियां प्रभावित होंगी. 

शनि के वक्री होने पर इन राशि के जातकों पर पड़ेगा असर

मेष
शनि के वक्री होने से आपके भाग्य पर असर पड़ सकता है.
वर्तमान समय में राहु आपकी राशि में विराजमान हैं.
शनि वक्री होने से अशुभता में वृद्धि होगी.
धन हानि के योग भी बनेंगे.
आर्थिक मामलों में आपको समझदारी से फैसले लेने चाहिए.
वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.

कर्क
कर्क राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है.
कर्क राशि वालों को इस दौरान थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
इस दौरान आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं.
आर्थिक स्थिति में बदलाव हो सकता है.
वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

मकर
मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
इस दौरान वाणी और धन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
शनि वक्री का आपके करियर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
मेहनत में कमी आ सकती है.
उच्चाधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.
गुस्से पर काबू रखना होगा.

कुंभ
शनि आपकी राशि में ही गोचर कर रहे हैं.
29 अप्रैल 2022 को शनि आपकी राशि में ही आ चुके हैं.
कुंभ राशि में ही शनि वक्री होंगे.
इस दौरान आप किसी वाद-विवाद में न पड़ें.
निवेश सोच-समझकर करें.
विवाह आदि में बाधा आ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news