जयपुर में शिव शंकर अग्रवाल बने राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष
Advertisement

जयपुर में शिव शंकर अग्रवाल बने राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष

छगनलाल को 45 वोट मिले, देवेंद्र शेखावत को 28 वोट, कृष्ण कुमार स्वामी को 8 वोट, मेघराज पवार को 119 वोट, पंकज कुमार को 9 वोट और शिव शंकर अग्रवाल को 168 वोट मिले. 3 वोट को रद्द किया गया और कैलाश मीणा को 1 भी वोट नहीं मिल पाया. इस बार 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. 

जयपुर में शिव शंकर अग्रवाल बने राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ अध्यक्ष

Jaipur: शिव शंकर अग्रवाल राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ के नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और निवर्तमान अध्यक्ष मेघराज पवार को 49 वोटों से हराया. 

छगनलाल को 45 वोट मिले, देवेंद्र शेखावत को 28 वोट, कृष्ण कुमार स्वामी को 8 वोट, मेघराज पवार को 119 वोट, पंकज कुमार को 9 वोट और शिव शंकर अग्रवाल को 168 वोट मिले. 3 वोट को रद्द किया गया और कैलाश मीणा को 1 भी वोट नहीं मिल पाया. इस बार 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की नई आबकारी नीति, लाइसेंस को लेकर शराब कारोबारी जरूर कर लें ये काम!

 

शिव शंकर अग्रवाल पहले कर्मचारी संघ अध्यक्ष रह चुके हैं और अधिकारी संघ अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने डी एस के पद सृजित करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने कर्मचारी संघ अध्यक्ष के साथ AS और SO के पद सृजित कराना भी प्राथमिकता बताया. उन्होंने यह भी कहा कि इन सब के बाद वे सीनियर डीएस के और पद से जीत करवाने का प्रयास करेंगे.

 

Trending news