Sikar Murder Case: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित दांतरू गांव में एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के सगे बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फतेहपुर सदर थानाधिकारी भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान दांतरू गांव निवासी घनश्याम के रूप में हुई है.
पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे की हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि घनश्याम की हत्या उसके ही बड़े भाई रामवतार उर्फ रामोतार जांगिड़ ने की थी. दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. विवाद के चलते आरोपी ने घनश्याम की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर
Didwana News: दुष्कर्म के आरोपी को किया नावा पुलिस ने गिरफ्तार
राजस्थान के डिडवाना जिले के नावां पुलिस ने दो माह पहले हुए एक मंद बुद्धि महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी सुखराम बावरी निवासी खारड़िया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआई नन्दलाल चौधरी ने बताया कि नावा थानाक्षेत्र के खारड़िया ग्राम की एक मंद बुद्धि महिला को घर में अकेली पाकर सुखाराम बावरी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और घटना के बाद फरार हो गया.
मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मामल दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खारड़िया, कुचामन, खुड, लोसल, सीकर, जोधपुर आदि शहरों में तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, अब पुलिस ने तकनीकी व फील्ड इंटिलेन्स एतव आसूचना संकलन कर आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पर डोटासरा का तंज, बोले- सिर्फ समीक्षा से नहीं चलता राज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!