मालगाड़ी के आगे कूद गया प्रेमी जोड़ा, ट्रैक किनारे मिली लड़की की स्कूटी और चुन्नी
Advertisement

मालगाड़ी के आगे कूद गया प्रेमी जोड़ा, ट्रैक किनारे मिली लड़की की स्कूटी और चुन्नी

आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर थोई थाना अधिकारी संगीता मीणा दल बल के साथ पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर सीएससी थोई की मोर्चरी में शव को रखवाया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Sikar: जिले के श्रीमाधोपुर कावट रेलवे मार्ग (Shrimadhopur Kawat Railway route) पर माधोकाबास रेलवे ट्रैक पर गुड्स गाड़ी के सामने एक साथ एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के शव छत विकसित हो गए. 

यह भी पढे़ं- अबूझ सावे ने बढ़ाई पुलिस प्रशासन की सिरदर्दी! Chomu उपखंड में आज हो रहीं 51 शादियां

आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर थोई थाना अधिकारी संगीता मीणा दल बल के साथ पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर सीएससी थोई की मोर्चरी में शव को रखवाया. 

यह भी पढे़ं- गाय के लिए सांपों के कुएं में कूद गया युवक, जान पर खेलकर निकाला बाहर

 

थाना अधिकारी संगीता मीणा (Sangeeta Meena) ने बताया कि प्राथमिक तौर पर युवक और युवती के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) करने का मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस को मौके पर एक स्कूटी तथा युवती की चुन्नी तथा युवक का आधार कार्ड मिला है. वहीं, पुलिस को मौके पर एक मोबाइल फोन भी मिला है, जो भी टूट गया है. 

नहीं हो पाई मृतका युवती की शिनाख्त 
मौके पर मिले आधार कार्ड से मृतक युवक की पहचान भादवाड़ी की सेप्टों की ढाणी निवासी महेंद्र भांवरिया के रूप में हुई है, वहीं, पुलिस युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मृतका युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. युवक युवती द्वारा एक साथ छलांग लगाकर आत्महत्या की घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

Reporter - Ashok Singh

 

Trending news