SMS अस्पताल में शिक्षा की जगह मचा घमासान! दो वरिष्ठ डॉक्टरों की जंग में फंसे मासूम छात्र

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में दो डॉक्टरों की आपसी तकरार से इमरजेंसी मेडिसिन के 9 पीजी छात्र संकट में फंसे है. समाधान के लिए प्रिंसिपल ने चिकित्सा शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है.

SMS अस्पताल में शिक्षा की जगह मचा घमासान! दो वरिष्ठ डॉक्टरों की जंग में फंसे मासूम छात्र

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में स्थित एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में दो वरिष्ठ डॉक्टरों की खींचतान अब विभाग के 9 पीजी छात्रों पर भारी पड़ रही है. विभाग में चल रहे विवाद के चलते इन छात्रों का भविष्य अंधेरे में लटक गया है. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने चिकित्सा शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और समाधान की मांग की है.

दरअसल, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) की गाइडलाइन के अनुसार इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का एचओडी केवल मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक या एनेस्थीसिया विभाग से ही बन सकता है. ऐसे में NMC ने एक वरिष्ठ डॉक्टर को विभाग के लिए अयोग्य माना, लेकिन उसी डॉक्टर ने दूसरे की नियुक्ति को फर्जी बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया. इस पूरे विवाद में रेजिडेंट छात्र वार्डों में ही क्लास लेने को मजबूर हैं. न तो विभाग में नियमित पढ़ाई हो पा रही है और न ही क्लीनिक ट्रेनिंग सुचारू रूप से चल रही है.

प्रिंसिपल डॉ. माहेश्वरी ने स्पष्ट किया कि सरकार की नियुक्ति के अनुसार अनुभवी डॉ. राजेश शर्मा को विभाग का चार्ज सौंपा गया है. पिछले 2 महीने विभाग का पद खाली था. जल्द NMC का इंस्पेक्शन होना है. नियमों के अनुसार HOD को लेकर राज्य सरकार ने डॉ राजेश शर्मा को नियुक्त किया, जिनको हमने चार्ज सौंपा है, अब देखना होगा सभी की नजरें चिकित्सा शिक्षा विभाग के जवाब पर टिकी हैं.

Trending Now

पढ़ें राजस्थान की एक और अहम खबर

Rajasthan News: सीकर रोड पर जलजमाव से मिलेगी राहत
जयपुर शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. सीकर रोड पर हर मानसून में होने वाले जलजमाव से इस बार छुटकारा मिलने की उम्मीद है. जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) का दावा है कि 26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया ड्रेनेज प्रोजेक्ट 28 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रोजेक्ट अब अंतिम चरण में है और अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है.

JDA जोन-6 के एईएन दीपेंद ने बताया कि चौमू पुलिया से मुरलीपुरा की ओर 60 मीटर का ड्रेनेज कार्य शेष है, जो सड़क को क्रॉस करते हुए जा रहा है. इसके लिए दो दिन की ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति मांगी गई थी, जो मिल चुकी है. आज और कल तक रोड बंद करके यह शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

JDA के AEN का कहना है कि समय पर काम पूरा होने से एक साल पुराने वर्क ऑर्डर को पूरा कर लिया जाएगा और आमजन को जलभराव की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी. मानसून से पहले यह कार्य पूरा होना शहर के ट्रैफिक और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत का संकेत है.

रिपोर्टर- एवज पांचाल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news