Rajasthan Crime: समाज सेवी का 'ढोंग' रचकर राजस्थान में एक महिला ने SDM की कुर्सी का अपमान किया. इस दौरान SDM कार्यालय से दस्तावेज भी गायब होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: चैंबर में एसडीएम की कुर्सी पर बैठने तथा चैंबर में रखी कुर्सियों को लात मार कर इधर-उधर गिराने और कर्मचारियों को देख लेने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला गायत्री पूनिया के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गायत्री पूनिया अपने आप को समाज सेवी बताती है. घटना के वक्त उपखंड अधिकारी सुशील कुमार सैनी ग्रामीण क्षेत्रों में मौका निरीक्षण देखने के लिए गए हुए थे. मामले को लेकर कर्मचारियों ने आक्रोश जताया है. एसडीएम के निजी सहायक विकास पूनिया ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि आज सुबह वह उपखंड कार्यालय में था. उसी समय गायत्री पूनिया करीब 30 पुरुष व महिला व बच्चों के साथ कार्यालय में आई. इस दौरान पूनिया ने कहा कि राजगढ़ में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के संबंध में ज्ञापन देने के लिए आए हैं. तब सहायक कर्मचारी बहादुर सिंह ने अवगत करवाया कि एसडीएम साहब राजगढ़ मौका जांच के लिए क्षेत्र में गए हुए हैं. आप तहसीलदार को ज्ञापन दे दें.
उसने बताया कि लेकिन गायत्री पूनिया ने उसकी बात नहीं मानी और वह अपने साथ आए लोगों के साथ जबरन एसडीएम कार्यलय में घुस गईं. जिसको सहायक कर्मचारी बहादुर सिंह ने रोकना चाहा लेकिन गायत्री पूनिया बहादुर सिंह को धक्का देकर जबरन अपने साथियों के साथ एसडीएम के चैंबर में समस्त लोगों के साथ घुस गई. साथ ही चैंबर में रखी कुर्सियों के लात मारकर इधर-उधर गिरा दिया. कार्मिकों के साथ धक्का मुक्की कर जबरदस्ती कार्यलय में घुसने के बाद गायत्री पूनिया प्रशासनिक कुर्सी पर बैठ गईं.
जब पूनिया को प्रशासनिक कुर्सी पर बैठने के लिए मना किया तब भी वह बैठी रहीं. पूनिया ने चैंबर में सामने रखी मेज पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस दौरान सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ भी की गई. गायत्री पूनिया को रोका और मना किया गया तो गायत्री पूनिया और अधिक आवेश में आ गई और कहा कि इस कुर्सी पर से नहीं उठूंगी.
घटना के बाद से कार्यालय के चैंबर में कुछ दस्तावेज गायब है. रिपोर्ट में बताया गया कि गायत्री पूनिया धमकियां देकर गई कि आप लोगों को मैं देख लूंगी. घटना की सूचना एसडीम को मोबाइल फोन पर दी गई. इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे तथा गायत्री पूनिया से ज्ञापन लिया.
Reporter-Navratan Prajapat
ये भी पढ़ें-
Chanakya Niti: पुरुषों को अपनाने चाहिए जीवन में ये 5 गुण, हर कोई होगा आकर्षित