स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन फिर से किया जा रहा प्रारम्भ, ये रेलगाड़ियां होंगी संचालित
Advertisement

स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन फिर से किया जा रहा प्रारम्भ, ये रेलगाड़ियां होंगी संचालित

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा इन रेलगाड़ियों को फिर से संचालन किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: जोड़ी पैसेन्जर स्पेशल रेलसेवाओं (Special train services) का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है. रेलवे द्वारा दीपावली/छठ पूजा (Diwali/Chhath Puja) त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा दी जा रही है. ताकि यात्रियों (passengers) को अपने गतंव्य तक जाने में कोई परेशानी नहीं हो. 

यह भी पढे़ं- इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन, घर में होगी धन की बरसात, जयपुर में तैयारियां पूरी

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण (CPRO Capt Shashi Kiran) ने बताया कि रेलवे द्वारा इन रेलगाड़ियों को फिर से संचालन किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- पुलिस मुख्यालय की ओर से Diwali पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, बाजारों में QRT तैनात

1. गाड़ी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ (Sri Ganganagar-Suratgarh) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21 से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 04.20 बजे रवाना होकर 07.10 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04780, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा (special train service) दिनांक 07.11.21 से आगामी आदेशों तक सूरतगढ़ से प्रतिदिन 20.10 बजे रवाना होकर 23.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ (Sri Ganganagar-Hanumangarh) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 11.25 बजे रवाना होकर 13.05 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04769, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.21 से आगामी आदेशों तक हनुमानगढ़ से प्रतिदिन 07.15 बजे रवाना होकर 08.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 04776, हनुमानगढ़-सादुलपुर (Hanumangarh-Sadulpur) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक हनुमानगढ़ से प्रतिदिन 14.00 बजे रवाना होकर 18.00 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक सादुलपुर से प्रतिदिन 19.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 09747, सूरतगढ़-अनूपगढ़ (Suratgarh-Anupgarh) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक सूरतगढ से प्रतिदिन 04.20 बजे रवाना होकर 06.05 बजे अनूपगढ़  पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09748, अनुपगढ़-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक अनूपगढ़ से प्रतिदिन 06.30 बजे रवाना होकर 08.20 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगी.

5. गाड़ी संख्या 04867, रतनगढ़-सरदारषहर (Ratangarh-Sardarshar) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक रतनगढ से प्रतिदिन 16.55 बजे रवाना होकर 18.10 बजे सरदारशहर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04868, सरदारशहर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक सरदारशहर से प्रतिदिन 18.35 बजे रवाना होकर 19.45 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी.

6. गाड़ी संख्या 04862, चूरू-जयपुर (Churu-Jaipur) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों  तक चूरू से प्रतिदिन 14.20 बजे रवाना होकर 19.00 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से प्रतिदिन 19.20 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.05 बजे चूरू पहुंचेगी.

7. गाड़ी संख्या 04839, जोधपुर-बाड़मेर (Jodhpur-Barmer) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21  से आगामी आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन 13.50 बजे रवाना होकर 18.20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04840, बाड़मेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.21  से आगामी आदेशों तक बाड़मेर से प्रतिदिन 00.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

Trending news