स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों ने दी Papers का नॉर्मलाइजेशन करने की शिकायत
परीक्षार्थियों ने आज अपनी मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय में अपनी शिकायत दी.
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा करीब 1100 से ज्यादा पदों पर आयोजित करवाई गई स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हुआ.
दूसरे चरण की परीक्षा 9 पारियों में आयोजित की गई लेकिन अब 4 पारियों का पेपर टफ होने की शिकायत परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा की जा रही है.
यह भी पढे़ं- तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव, सभी इंजीनियरिंग कॉलेज होंगे तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन
परीक्षार्थियों ने आज अपनी मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय में अपनी शिकायत दी. साथ ही बताया कि 9 पारियों से 4 पारियों के पेपर बहुत ज्यादा कठिन होने से परीक्षार्थियों को समस्या हुई है ऐसे में अब आयोजित सभी पेपर्स का नॉर्मलाइजेशन किया जाना चाहिए.
यह भी पढे़ं- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थी राधे मीणा ने बताया कि "बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के पेपर काफी अलग आए हैं. कुछ पेपर आसान रहे तो कुछ टफ रहे. ऐसे में परीक्षार्थियों को समस्या खड़ी हुई है. इस लिए बोर्ड की ओर से पेपर्स का नॉर्मलाइजेशन किया जाए."