Sikar: उपखंड अधिकारी ने किया उप कारागृह का निरीक्षण, नहीं मिली कोई प्रतिबंधित सामग्री
Advertisement

Sikar: उपखंड अधिकारी ने किया उप कारागृह का निरीक्षण, नहीं मिली कोई प्रतिबंधित सामग्री

राजस्थान के सीकर (Sikar News) के फतेहपुर में उप कारागृह का आज उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर और पुलिस उप अधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने मय पुलिस जाब्ते के साथ उप कारागृह में का निरीक्षण कर जानकारी ली. 

उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर और पुलिस उप अधीक्षक राजेश

Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) के फतेहपुर में उप कारागृह का आज उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर और पुलिस उप अधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने मय पुलिस जाब्ते के साथ उप कारागृह में का निरीक्षण कर जानकारी ली. 

उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप कारागृह (Fatehpur Sub Jail) का निरीक्षण किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि उप कारागृह का सुरक्षा की दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan में बदला मौसम, कई जिलों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी

उन्होंने बताया कि जेल के अंदर किसी कैदी के पास कोई मोबाइल फोन, डिवाइस, ब्लूटूथ या अन्य कोई सामग्री नहीं हो जिसको लेकर निरीक्षण किया गया है. अधिकारियों ने उप कारागृह परिसर में नियमित तौर पर साफ सफाई करने के सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Trending news