Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद करणी सेवा और राजपूत समाज की ओर से किया जा रहे विरोध प्रदर्शन को प्रशासन ने मांगे मानने का आश्वासन देकर समाप्त करवा दिया. लेकिन दोनों शूटर्स को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. तकरीबन 2 दिन तक मेट्रो मास अस्पताल के बाहर शिप्रापथ पर जाम रहा,जिसके चलते आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासन से विभिन्न मांगों पर बनी सहमति के बाद प्रदर्शन समाप्त होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.


एक बड़ी चुनौती और नाक का सवाल बन चुका है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद अब दोनों शूटर्स रोहित और नितिन तक पहुंचाना राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती और नाक का सवाल बन चुका है. पुलिस के आला अधिकारी विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटे हैं, और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के सुपरविजन में SIT लगातार दिन-रात काम कर रही है.


 दोनों शूटर्स को गिरफ्तार करने में जुटी टीम


आनंदपाल एनकाउंटर और पपला गुर्जर को दबोचने में काम करने वाली टीम को दोनों शूटर्स को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है. मेट्रो मास के बाहर का वह रास्ता जहां दो दिन केवल आक्रोशित लोग दिखाई दे रहे थे, वहां अब यातायात सामान्य हो गया है,लेकिन समाज के लोगों का आक्रोश अभी थमा नहीं है.


 एक व्यक्ति की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण 


प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, और जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है. वैसे-वैसे पुलिस के अधिकारियों के चेहरे पर तनाव देखा जा रहा है.आक्रोशित लोगों को समझाने और धरना प्रदर्शन खत्म करवाने में प्रशासन की हर एक व्यक्ति की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही. अब आगे प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण ना बने इसके लिए पूरी राजस्थान पुलिस प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द दोनों शूटर्स पकड़े जाएं.


Reporter- Vinay Pant


ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites Live: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में हुए विलीन , लोगों ने दी श्रद्धांजलि