Jaipur By Eletion Result: जयपुर के दो वार्डों के उप चुनाव में चला सहानुभूति कार्ड, एक में कांग्रेस तो एक में BJP जीती
नगर निगम हैरिटेज के दो वार्डों में हुए उप चुनाव के नतीजे (Jaipur By Eletion Result) आ गए हैं. दोनों जगहों पर सहानुभूति कार्ड चला है. वार्ड 57 में भाजपा के दिवंगत विधायक महेंद्र ढलेत के पुत्र हिमांशु ढलेत और वार्ड 97 में दिवंगत विधायक मायादेवी की परिजन सुनीता देवी को जीत मिली है.
Jaipur: नगर निगम हैरिटेज के दो वार्डों में हुए उप चुनाव के नतीजे (Jaipur By Eletion Result) आ गए हैं. दोनों जगहों पर सहानुभूति कार्ड चला है. वार्ड 57 में भाजपा के दिवंगत विधायक महेंद्र ढलेत के पुत्र हिमांशु ढलेत और वार्ड 97 में दिवंगत विधायक मायादेवी की परिजन सुनीता देवी को जीत मिली है. हालांकि 97 में कांग्रेस को महज 11 वोटों से जीत मिली. इस पर भाजपा ने रीकाउंटिंग की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-Gold Price Today: राजस्थान में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, यहां देखें आज का Rate
नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 57 और 97 में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. सुबह 9 बजे सबसे पहले वार्ड 57 की दो राउंड में मतगणना हुई. उसके बाद वार्ड 97 की एक राउंड में मतगणना पूरी हुई. चुनाव के नतीजों के बाद चर्चा नेताओं के दावों और उनके रसूख को लेकर भी है. वार्ड 57 में बीजेपी के पार्षद के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के जबड़े से इस सीट को खींचने की पुरजोर कोशिश की लेकिन यह कोशिशें सिरे नहीं चढ़ सकी. वार्ड 57 में प्रचार के लिए स्थानीय विधायक अमीन कागजी, महापौर मुनेश गुर्जर और मन्त्री ममता भूपेश ने खूब प्रचार किया था.
इस वार्ड में तो जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग की अपील की थी लेकिन बीजेपी अपने कैडर के दम पर यह सीट निकाल लाई और हिमांशु ढलेत 340 वोट से जीत गए. दूसरी तरफ वार्ड 97 में रफीक खान ने रणनीतिक तौर पर अपनी मजबूती दिखाते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी को जीत दिलाई. वार्ड 97 की कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता ने जीत तो दर्ज की लेकिन इस जीत का अंतर 11 वोट का है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में ही रफीक खान को अमीन कागजी से मजबूत होने की चर्चा चल रही है. दोनो वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वार्ड 57 में पहले भी भाजपा का ही कब्जा था, वहीं वार्ड 97 में कांग्रेस का कब्जा था.
यह भी पढ़ें-Jaipur: हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती का बढ़ता जा रहा विरोध, आंदोलन की चेतावनी
वहीं, रिटर्निग अधिकारी रामवतार गुर्जर ने बताया की दोनों वार्डों के परिणाम जारी कर उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया गया हैं. भाजपा की ओर से वार्ड 97 में रिकाउंटिंग की एप्लिकेशन लगाई गई थी लेकिन वोटो का अंतर ज्यादा था और मतगणना ईवीएम से थी इसलिए एप्लिकेशन को खारिज कर दिया गया हैं.
रामवतार गुर्जर ने बताया की वार्ड 57 में हिमांशु ढलेत ने कांग्रेस के महेश तंबोली को 340 वोटों से हराया. ढलेत को 3366 और तंबोली को 3026 वोट मिले. इसके बाद वार्ड 97 की मतगणना में सुनीता देवी ने भाजपा की प्रेम देवी को 11 वोटों से शिकस्त दी. यहां सुनीता देवी को 2393 और प्रेमदेवी को 2382 वोट मिले.
गौरतलब हैं कि वार्ड 97 में महज 11 वोटों से हार की सूचना के बाद भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. सभी ने रिकाउंटिंग की मांग की. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गए. इस दौरान पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है. हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने दोबारा मतगणना से मना कर दिया.
बहरहाल, दोनों वार्डों के परिणाम आने के बाद नगर निगम हैरिटेज में कांग्रेस के बोर्ड पर कोई असर नहीं पड़ा हैं. नगर निगम हैरिटेज हैरिटेज में 100 वार्डो में से भाजपा के पास 42, कांग्रेस के पास 47 और 11 निर्दलीय पार्षद हो गए हैं. इन निर्दलीयों में 9 कांग्रेस को सपोर्ट दे रहे हैं, जबकि 2 भाजपा को समर्थन दे रखा है लेकिन निर्दलीयों का सहारा हटने के साथ ही बोर्ड कमजोर हो सकता है.