Tauktae : मुहाना फल सब्ज़ी मंडी टर्मिनल में कारोबार पर असर, आवक में रिकॉर्ड गिरावट
Advertisement

Tauktae : मुहाना फल सब्ज़ी मंडी टर्मिनल में कारोबार पर असर, आवक में रिकॉर्ड गिरावट

मुहाना फल सब्जी टर्मिनल में भी आज मंडी आवक पर असर रहा. अधिकतर इलाकों में बारिश होने से सब्जी आवक कम रही. स्थानीय सब्जी की आवक में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: ताऊते तूफान (Tauktae Storm) के असर से पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, इसका सीधा असर मंडियों में स्थानीय सब्जी की आवक पर है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan के Mount Abu में Tauktae तूफान ने मचाई तबाही, तस्वीरें ही दे रही हैं गवाही

मुहाना फल सब्जी टर्मिनल में भी आज मंडी आवक पर असर रहा. अधिकतर इलाकों में बारिश होने से सब्जी आवक कम रही. स्थानीय सब्जी की आवक में रिकॉर्ड गिरावट देखी गई. 

यह भी पढ़ें- Tauktae का असर: Nagaur में छाए काले बादल, रात भर से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

बारिश के चलते मंडियों में बिक्री पर भी असर रहा. आपूर्ति कम होने से आज कीमतों में भी उछाल रहा. सब्ज़ी कारोबारी कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि बारिश होने से स्थानीय किसान आज कम पहुचें. मंडी आवक कम होने से थोक भावों में 1 से 3 रुपये प्रति किलो की तेजी दिखीं. 
बता दें कि बीती रात राजस्थान में चक्रवर्ती तूफान ताऊते ने एंट्री ली. आज सुबह 5.30 बजे तूफान का केन्द्र उदयपुर रहा. केंद्र उदयपुर से 60 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण दिशा रहा. अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर उत्तर पूर्वी राजस्थान की ओर तूफान बढ़ेगा. पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर में 232 एमएम दर्ज की गई. इसका असर पूरे राजस्थान में देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर भारी बारिश के साथ पेड़ भी उखड़ गए.

Trending news