जयपुर की ललित कला अकादमी में 'रंग मल्हाल-2022' के 13वें कार्यक्राम का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252348

जयपुर की ललित कला अकादमी में 'रंग मल्हाल-2022' के 13वें कार्यक्राम का हुआ आयोजन

'रंग मल्हाल-2022' के 13वें आयोजन का था, जहां कलाकारों ने विभिन्न रंगों के जरिए ध्वज पताका पर खूबसूरत कलाकृति बनाकर इंद्रदेव को रिझाया. 

जयपुर की ललित कला अकादमी में 'रंग मल्हाल-2022' के 13वें कार्यक्राम का हुआ आयोजन

Jaipur: राजधानी जयपुर की ललित कला अकादमी आज विभिन्न रंगों के सरावोर नजर आई. शहर के लगभग 150 से अधिक युवा और वरिष्ठ कलाकारों ध्वज पताका थीम पर अपनी अनोखी चित्रकारी से प्रदेश में अच्छी वर्षा का आह्वान किया. यह मौका 'रंग मल्हाल-2022' के 13वें आयोजन का था, जहां कलाकारों ने विभिन्न रंगों के जरिए ध्वज पताका पर खूबसूरत कलाकृति बनाकर इंद्रदेव को रिझाया. 

प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना के लिए प्रदेश की विभिन्न जिलों में एक साथ रंग मल्हार के 13वें संस्करण का आयोजन किया गया. उत्सव की थीम इस बार ध्वज पताका रखी गई.  प्रदेशभर में 2000 से अधिक कलाकारों ने अलग अलग डिजाइन की ध्वज पताका पर चित्रकारी कर रंगों की हवा से इंद्र देव को प्रसन्न किया. कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के जरिए, जहां लोगों को प्रकृति के प्रति जागरुक किया, वहीं जो वस्तुओं हमारी संस्कृति और सभ्याता को दर्शाती उनसे जुड़ने की कोशिश की. 

इसके साथ की प्रकृति वर्यावरण, मानसून जैसे विषय कलाकारों की कलाकृतियों में नजर आएगा. इस दौरान कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिला. वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि संगीत में जहां राग मल्हार के जरिए वर्षा को बुलाया जाता है.  

यह भी पढ़ेंः गोविंद सिंह डोटासरा वीडियो ट्वीट के जरिए क्या कहना चाहते है ? क्या समझा सीकर प्रशासन ?

वहीं, प्रदेश के कलाकारों ने रंग मल्हार से वर्षा का आह्वान किया और प्रदेश में अच्छी बारिश के साथ सुख शांति की कामना की. इससे लगता है कि सभी कलाएं कहीं ना कही एक दूसरे से जुड़ी हैं. माध्यम चाहे कोई भी हो, इसी प्रकार कलाकारों ने अपनी कला के रंगों से इंद्रवेव को प्रसन्न करने की कोशिश की है. 

इसके साथ ही लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई पुरानी वस्तुओं से रूबरू कराने की कोशिश की. पिछले 2 साल से रंग मल्हार का आयोजन कोरोनावायरस के कारण ऑनलाइन किया जा रहा था. इस बार यह आयोजन ललित कला अकादमी परिसर में ऑफलाइन किया गया. 

Reporter- Anoop Sharma 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news