रेजिडेंट्स चिकित्सकों की कार्यशैली को लेकर ये आदेश हुआ जारी, जार्ड ने जताया विरोध
Advertisement

रेजिडेंट्स चिकित्सकों की कार्यशैली को लेकर ये आदेश हुआ जारी, जार्ड ने जताया विरोध

एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट्स चिकित्सकों की कार्यशैली को लेकर एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश के जारी होने के बाद जार्ड (जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स) ने रोष प्रकट किया.

रेजिडेंट्स चिकित्सकों की कार्यशैली को लेकर ये आदेश हुआ जारी, जार्ड ने जताया विरोध

Jaipur: एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट्स चिकित्सकों की कार्यशैली को लेकर एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश के जारी होने के बाद जार्ड (जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स) ने रोष प्रकट किया. एसएमएस अस्पताल के कंट्रोलर डॉ सुधीर भंडारी द्वारा जारी आदेश को जार्ड ने पूरी तरह गलत बताया है.

जार्ड ने रेजिडेंट्स की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाला ये आदेश बताया है. जार्ड का कहना है कि जिम्मेदार लोगों पर जांच करने के बजाय रेजिडेंट डॉक्टर्स पर सारा ठीकरा फोड़ना निंदनीय है.

ये भी पढ़ें-   राजस्थान के दो जवान कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करने जाते समय शहीद, गांव में शोक की लहर

 

आदेश में लिखा गया है,  "ऐसा देखा गया है कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स मरीजों का इलाज करते समय संवेदनशील और सहानभूतिपूर्ण नहीं रहते हैं." आदेश जारी होने के बाद इसमें सुधार करने की बात कही गई थी. जिससे जार्ड (जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स) में रोष है. जार्ड अध्यक्ष अमित यादव ने सीएम गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि दिल्ली एम्स की तर्ज पर एसएमएस में  रैफरल व्यवस्था की जाए. 

Report-Ashutosh Sharma

Trending news