एक साथ आए तीन ग्रह, इन राशि के जातकों को आज से दिखेगा असर
topStories1rajasthan1613468

एक साथ आए तीन ग्रह, इन राशि के जातकों को आज से दिखेगा असर

Astrology : वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि हर राशि किसी ना किसी ग्रह से जुड़ी है और ग्रहों का स्वभाव राशियों पर असर डालता है. जब किसी राशि में किसी ग्रह की एंट्री होती है तो ...

एक साथ आए तीन ग्रह, इन राशि के जातकों को आज से दिखेगा असर

Astrology : वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि हर राशि किसी ना किसी ग्रह से जुड़ी है और ग्रहों का स्वभाव राशियों पर असर डालता है. जब किसी राशि में किसी ग्रह की एंट्री होती है तो असर सभी 12 राशियों पर होता है. ऐसे में सोचें अगर किसी राशि में एक साथ तीन ग्रह कुछ समय के लिए आ जाएं तो परिवर्तन कितने बड़े होंगे. ऐसा ही कल सुबह हुआ जब 10:33 मिनट पर तीन ग्रह मिले.जिसका असर अब दिखेगा.

वैदिक गणित के अनुसार 16 मार्च को 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में तीन ग्रह एक साथ आ गये. बुध-सूर्य और गुरु की ये युति तीन राशियों के जातकों को धनलाभ के साथ ही मान सम्मान भी देगी.

धनु राशि(Sagittarius)
कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी. 
सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उत्तम होगा.
करियर में नए मौके मिलेंगे.
मां के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे.

वृश्चिक राशि(Scorpio)
आप बड़े बुजुर्ग और गुरू की बात का अनुसरण करेंगे.
आप आचरण लोगों को पसंद आएगा.
लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे.
रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए शुभ समय है.
अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और शेयर बाज़ार से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

वृषभ राशि(Taurus)
मेहनत का फल मिलेगा.
आपके पीआर का भविष्य में फायदा होगा.
पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
कोई बड़ा प्रशासनिक पद मिल सकता है.
बिजनेस का विस्तार करेंगे.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

 

Trending news