Viral Video: ठसाठस भरी चलती बस में चढ़ने के लिए लड़की ने लगाया ऐसा दिमाग, लोग बोले- गजब हो दीदी
Viral Video: लड़कियों से बने फोटोज-वीडियो के मीम्स तो हर दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कहीं पर लड़कियों की रैश स्कूटी ड्राइविंग को लेकर मीम्स बनते हैं तो कहीं, उनकी कुकिंग पर भी लोग मजे लेते हैं.
Trending Photos

Viral News: लड़कियों से बने फोटोज-वीडियो के मीम्स तो हर दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कहीं पर लड़कियों की रैश स्कूटी ड्राइविंग को लेकर मीम्स बनते हैं तो कहीं, उनकी कुकिंग पर भी लोग मजे लेते हैं.
इन सबके बीच नारी सशक्तिकरण को लेकर भी सोशल मीडिया पर नेटिजेंस जागरुकता फैलाते रहते हैं. पर आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर चाहे कोई भी हो, मनोरंजन की चीजें भी खूब बेहतरीन मिलती हैं. कुछ इसी से जुड़ा एक लड़की का बेहद ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Trending: महिला ने घाघरा-चोली में चलाई रॉयल एनफील्ड बाइक, वीडियो पर फिदा हुए लोग
क्या है इस वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर लड़कों के ही नहीं, कई लोगों के होठों पर हंसी लेकर आ रहा है. माना जा रहा है कि इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी रुकेगी ही नहीं. कई बार जब आपको यात्रा के समय अगर बस में सीट नहीं मिलती है तो आप खड़े होकर जाते हैं. रास्ते भर बस मन में यही सोचते रहते हैं कि किसी भी तरीके से अगर कोई सीट दे दे तो आप बैठ जाएं लेकिन मतलबी दुनिया में कोई मदद नहीं करता है.
शायद कुछ ऐसा ही ख्याल आया होगा इस वीडियो में वायरल हो रही लड़की के दिमाग में. दरअसल, बस में ठसासस भीड़ को देखकर शायद यह लड़की समझ गई होगी कि उसे गेट से चढ़ने पर सीट नहीं मिलेगी. बस फिर क्या था, यह लड़की पहले सीट पर अंदर मौजूद शख्स को अपना हाथ देती है. लेकिन इसके बाद वह जो करती है, वह सबको ही भौचक्का कर रहा है.
बस के बाहर खड़ी लड़की खिड़की से ही अंदर चढ़ने लगती है और अंदर मौजूद शख्स भी हाथ पकड़कर अंदर की तरफ खिड़की जैसे छोटे हिस्से से ही खींच रहा होता है. हैरानी भरी नजरों से सब वहां उसे देखने लगते हैं. खिड़की से ही बस में चढ़ने के दौरान लड़की की कलाबाजी का सोशल मीडिया के लोग कायल हो रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो घंटा ghanta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इतना ही नहीं, लोग इसपर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: मासूम लड़की ने बच्चों को ऐसे पढ़ाई गिनती, वीडियो देख लोग बोले- बचपन याद दिला दिया
यह भी पढ़ें- बिना अमरूद खरीदे ही धूप में बैठी दादी को शख्स ने दिए पैसे, तो रो पड़ी वो, इमोशनल वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- टीचर ने क्लास में ही लचकाई 'पतली कमरिया', Video देख भड़के लोग बोले- शर्म करो, बच्चे हैं वहां
यह भी पढे़ं- साड़ी नहीं, बिकिनी में इस लड़की ने किया 'टिप-टिप बरसा' पानी पर डांस, लोग बोले- बवाल मचा दी
More Stories