Trending Quiz : मोहनजोदड़ो को और किस नाम से जाना जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2366693

Trending Quiz : मोहनजोदड़ो को और किस नाम से जाना जाता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

By what other name is Mohenjodaro known

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है. 

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है 'चायपत्ती' (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.  

सवाल 7 -  मोहनजोदड़ो को और किस नाम से जाना जाता है?
जवाब 7 -  दरअसल, मोहनजोदड़ो को "मृतकों का टीला" नाम से भी जाना जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news