Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2371465

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?

Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Deficiency of which vitamin causes bad breath

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जहां एक भी सांप नहीं है?
जवाब 1 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड वो देश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है. 

सवाल 2 - बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 2 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब 3 - दरअसल, कीवी फल (Kiwi Fruit) खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है. 

सवाल 4 - बताएं आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है.

सवाल 5 - लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, बताएं क्या है लड़की का नाम?
जवाब 5 - दरअसल, पिता के पहले आता है 'श्री' और माता के नाम के बाद आता है 'देवी', इसलिए लड़की का नाम हुआ 'श्रीदेवी'.

सवाल 6 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब 6 - दरअसल, चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल गोल्फ (Golf) है. 

जवाब 7 - किस विटामिन की कमी से मुंह से दुर्गंध आने लगती है?
सवाल 7 - अरोरा डेंटल ग्रुप (auroradentalgroup.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी12 लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है, जो आपके मुंह के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं. यह होमोसिस्टीन को तोड़ने में भी मदद करता है, एक अमीनो एसिड जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है. विटामिन बी12 की कमी से सांसों में दुर्गंध, मुंह में छाले और आपके दांतों को सहारा देने वाले संयोजी ऊतकों के अलग होने की समस्या हो सकती है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://auroradentalgroup.com/blog/6-vitamin-and-mineral-deficiencies-that-affect-tooth-and-gum-health/#:~:text=Vitamin%20B12,connective%20tissues%20supporting%20your%20teeth.)

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

Trending news