Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से आंखें में दर्द होने लगता है?

Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से आंखें में दर्द होने लगता है?

General Knowledge Trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सा देश है, जहां एक भी सांप नहीं है?
जवाब 1 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड वो देश है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है. 

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

सवाल 2 - बताएं ऐसा कौन सा देश है, जहां लड़कियां नहीं हैं; मंडी से लाई जाती है दुल्हन?
जवाब 2 - दरअसल, दुनिया में बुल्गेरिया (Bulgaria) वो ऐसा देश है, जहां लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा कम है. इसलिए यहां लड़कियों की मंडी लगती हैं. लोग यहां आकर लड़की को अपनी दुल्हन के रूप में खरीद कर ले जाते हैं.

सवाल 3 - आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब 3 - दरअसल, कीवी फल (Kiwi Fruit) खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है. 

सवाल 4 - बताएं आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है?
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है.

सवाल 5 - लड़की ने कहा पिता से पहले और माता के बाद जो आता है, वो मेरा नाम है, बताएं क्या है लड़की का नाम?
जवाब 5 - दरअसल, पिता के पहले आता है 'श्री' और माता के नाम के बाद आता है 'देवी', इसलिए लड़की का नाम हुआ 'श्रीदेवी'.

सवाल 6 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब 6 - दरअसल, चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल गोल्फ (Golf) है. 

सवाल 7 - किस विटामिन की कमी से आंखें में दर्द होने लगता है?
जवाब 7 - आईडॉक्स फैमिली आई केयर (yedocsbrookville.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में सबसे गंभीर पोषण संबंधी समस्याओं में से एक, विटामिन ए की कमी से आंखों की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. विटामिन ए आहार के माध्यम से प्राप्त होता है और कुछ सब्जियों के साथ मांस और डेयरी उत्पादों में पाया जाता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news