Trending Quiz : गंगा नदी की लंबाई कितनी है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2295248

Trending Quiz : गंगा नदी की लंबाई कितनी है?

Trending Quiz : सभी कंपटीटिव एग्जाम के एंगल से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.

 

What is the length of river Ganga

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - गंगा नदी की लंबाई कितनी है?
जवाब 1 - गंगा नदी की लंबाई लगभग 2,525 किलोमीटर है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
जवाब 2 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.

सवाल 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 3 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.

सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.

सवाल 6- वो कौन सी चीज है, जो सबसे ज्यादा मर्दाना ताकत बढ़ाती है?
जवाब 6- आयुर्वेद में सफेद मूसली को पुरुषों में मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली जड़ी माना गया है. यह भारत के उष्ण कटिबंधीय जंगलो में मिलती है. लेकिन कुछ जगहों पर इसकी खेती भी की जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम (Chlorophytum Borivilianum) है. मूसली मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है, सफ़ेद मूसली और काली मूसली.

सवाल 7 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 7 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news