Trending Quiz : सामान्य ज्ञान एक ऐसी विधा है, जो अनजाने में ही आपकी जानकारी को बढ़ा देती है. आजकल इंटरनेट पर जीके के सवालों की भरमार है. इसी कड़ी में, हम आपके लिए कुछ दिलचस्प और अनोखे सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सब जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) और करेंट अफेयर्स (वर्तमान घटनाक्रम) की बेहद अहमियत है. एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित कई सवाल पूछे जाते हैं. इसीलिए, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. सभी सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं, जिन्हें आप नोट करके अपने पास रख सकते हैं.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब 1 - दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा फल यूबरी खरबूजा है.
सवाल 2 - वह क्या है, जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं?
जवाब 2 - बता दें वो चीज है खिड़की, जिसकी मदद से हम दीवार के पार भी देख सकते हैं.
सवाल 3 - वह कौनसी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खाया नहीं जाता?
जवाब 3 - बर्तन, खाना खाने के लिए खरीदे जाते हैं लेकिन कभी खाए नहीं जाते.
सवाल 4 - भारत का ऐसा कौन सा शहर है, जिसे हम खाते भी हैं?
जवाब 4 - इसका जवाब है शिमला.
सवाल 5 - बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तो नई नवेली?
जवाब 5 - इस पहेली का सटीक जवाब है 'पेंसिल', जो हर बार छिलने पर नई हो जाती है.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सा फल है, जिसका बीज उस फल के बाहर होता है?
जवाब 6 - दरअसल, स्ट्रॉबेरी (Strawberry) के बीज उसके बाहर होते हैं.
सवाल 7 - वो कौन सा रूम ऐसा है, जिसमें ना खिड़की है ना कोई दरवाजा?
जवाब 7 - मशरूम ही ऐसा रूम है जिसमें न खिड़की न दरवाजे.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.