General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.
सवाल 1 - किस राजा ने चित्तौड़ का किला बनवाया था?
जवाब 1 - दरअसल, राजा चित्रांगद मौर्य ने चित्तौड़ का किला बनवाया था.
Trending Now
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि सेब ही वो फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल 3 - बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है?
जवाब 3 - दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है.
सवाल 4 - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा था?
जवाब 4 - बता दें कि स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम Laika था.
सवाल 5 - बताएं आखिर छठ पूजा किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब 5 - छठ पूजा बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है, इसमें उगते हुए और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है.
सवाल 6 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो पक्षी 'टिटोनी' है, जो इंसानों के हाथ लगाते ही मर जाता है.
सवाल 7 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का कौन सा राज्य मसाले उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 7 - बता दें कि भारत का केरल राज्य मसालों के उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
सवाल 8 - बताएं आखिर ताज महल को बनाने में कितने मजदूरों ने काम किया था?
जवाब 8 - दरअसल, ताज महल को बनाने के लिए करीब 20 हजार मजदूरों ने काम किया था.
सवाल 9 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है?
जवाब 9 - बता दें कि भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है.
सवाल 10 - बताएं आखिर किस देश के National Anthem में आती है सिर्फ "पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज"?
जवाब 10 - दरअसल, लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है, उसके नेशनल एंथम में सिर्फ "पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज" आती है.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.