Trending Quiz : बाथरूम में रखी बाल्टी खाली क्यों नहीं रखना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2374124

Trending Quiz : बाथरूम में रखी बाल्टी खाली क्यों नहीं रखना चाहिए?

Trending Quiz : जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए नहीं है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. अगर आपकी जीके अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में ज्यादा कॉन्फिडेंट होंगे. साथ ही सही तर्क के साथ जवाब भी दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं.

 

Why should the bucket kept in the bathroom not be kept empty

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - हिंदुओं के कुल कितने पुराण हैं?
जवाब 1 - हिंदुओं के कुल 18 पुराण हैं.

सवाल 2 - एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 2 - एक केला एक रोटी के बराबर होता है.

सवाल 3 - ऊंट क्या नहीं खाता?
जवाब 3 - ऊंट एक शाकाहारी जानवर है. वह किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाता है. 

सवाल 4 - भूखे पेट केला खाने से क्या होगा?
जवाब 4 - अगर आप सुबह सवेरे खाली पेट केवल दो केले खाते हैं तो इससे आपकी आंत और पाचन शक्ति मजबूत होती है.

सवाल 5 - केले में कीड़ा क्यों नहीं लगता?
जवाब 5 - आपने देखा होगा कि केले के फल में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह है कि केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है.

सवाल 6 - एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
जवाब 6 - एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.

सवाल 7 - बाथरूम में रखी बाल्टी खाली क्यों नहीं रखना चाहिए?
जवाब 7 - दरअसल, बाथरूम में खाली बाल्टी रखना वास्तु दोष पैदा कर सकता है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. इसलिए, एक बाल्टी में पानी भरकर रखना चाहिए. बाकी बाल्टियों को पानी नहीं भरना है तो उन्हें उलटा करके रखें.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news