Trending Quiz: राजस्थान में कहां बसा है 'हरिद्वार' ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558192

Trending Quiz: राजस्थान में कहां बसा है 'हरिद्वार' ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद कर सकते हैं.

Trending Quiz general Where is Rajasthan Haridwar

Trending Quiz: इन दिनों क्विज़ खेलना युवाओं के बीच एक बड़ा ट्रेंड बन गया है. जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए ये सवाल न केवल मजेदार होते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहद उपयोगी हो सकते हैं. चलिए, देखते हैं कुछ ऐसे सवाल जिनसे आपका सामान्य ज्ञान और बढ़ सकता है.   

सवाल: राजस्थान का पुराना नाम क्या था? 
जवाब: राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था.

सवाल: राजस्थान का वह कौन सा शहर है जो कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है? 
जवाब: बांसवाड़ा कर्क रेखा के सबसे निकट है. 

सवाल: राजस्थान के कौन-कौन से जिले हैं, जो पर्यटन के डेजर्ट सर्किट का मुख्य भाग है?
जवाब: जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर 

सवाल: तिलवाड़ा का मल्लीनाथ मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है? 
जवाब: तिलवाड़ा का मल्लीनाथ मंदिर लूनी नदी के पास है. 

सवाल: क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा राज्य राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है? 
जवाब: क्षेत्रफल के आधार पर मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है. 

सवाल: राजस्थान का क्षेत्रफल कौन से देश के क्षेत्रफल के बराबर है?  
जवाब: राजस्थान का क्षेत्रफल जापान के बराबर है. 

सवाल: वह तहसील कौन सी है जो राजस्थान के दक्षिणतम बिंदु में स्थित है?
जवाब: कुशलगढ़ राजस्थान के दक्षिणतम बिंदु में स्थित है. 

सवाल: राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है? 
जवाब:  राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है. 

सवाल: राजस्थान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया था? 
जवाब:  राजस्थान शब्द का प्रयोग सबसे पहले कर्नल जेम्स टॉड ने किया था. 

सवाल:  राजस्थान में कहां बसा है 'हरिद्वार' ? 
जवाब:  चित्तौड़गढ़ जिले में मातृकुंडिया जगह को राजस्थान का हरिद्वार है. 

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.  

Trending news