Trending Quiz: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके पास नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप अधिक से अधिक सवालों के जवाब दे पाएंगे.
Trending Photos
Trending Quiz: नौकरी की जब भी बात आती हैं तो सबसे पहले जनरल नॉलेज के सवाल ही सामने आते हैं. ऐसे में हम आपको जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं, जिससे आपको आपकी जीके बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये जेनरल नॉलेज के सवाल जवाब हर उम्र के लोगों के काम आ सकते हैं.
सवाल: फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब: फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.
सवाल: मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले, बताओ वो क्या है?
जवाब: इसका जवाब इलायची है.
सवाल: भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब: भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता 1972 में हुआ था.
सवाल: कौन-सा विटामिन है, जो हमारे बालों को काल कर सकता है?
जवाब: विटामिन b6 हमारे बालों को काल कर सकता है.
सवाल: ऐसा कौन सा देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया में इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.
सवाल: पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाब: पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.
सवाल: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें भाषा, देश और जिले का नाम आता है?
जवाब: उस सब्जी का नाम है भिन्डी (BHINDI), जिसमें देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिले (BHIND) का नाम आता है.
सवाल: बांस किस राज्य में सबसे ज्यादा मिलता है?
जवाब: असम में सबसे ज्यादा बांस मिलता है.
सवाल: भारत का सबसे गर्म जिला कौन-सा है?
जवाब: भारत का सबसे गर्म जिला फलोदी है.
सवाल: ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो हवा में उड़ते पानी पीता है?
जवाब: हरियाल पक्षी हवा में उड़ते पानी पीता है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.