Cyber Hackathon 1.0 Jaipur : राजस्थान पुलिस द्वारा झालाना स्थित RIC में आयोजित दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 का आज समापन हुआ. इससे पूर्व मुख्य ऑडिटोरियम और मिनी ऑडिटोरियम फर्स्ट में एक-एक घंटे के पांच–पांच सेशन हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल कलराज मिश्र समापन सत्र में मुख्य अतिथि रहे. वहीं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.


समापन सत्र के दौरान विजेताओं की घोषणा करते हुए अलग-अलग कैटेगरी में विजेता रहे प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विजेताओं को राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप के लिए भी आमंत्रित किया गया.


कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि डीओआईटी राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अलग-अलग विषयों पर काम करेगी.


साइबर क्राइम से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस को सरकार की ओर से जो भी सहयोग चाहिए होगा उसे वह उपलब्ध कराया जाएगा.