21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना 48वें दिन भी जारी, अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ी तबियत
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 21 सूत्री मांगों को लेकर चला आ रहा आंदोलन आज 48वें दिन भी जारी है.
Jaipur: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 21 सूत्री मांगों को लेकर चला आ रहा आंदोलन आज 48वें दिन भी जारी है. पिछले 48 दिनों से जयपुर (Jaipur News) के शहीद स्मारक पर जहां धरना चल रहा है, तो वहीं पिछले 4 दिनों से उत्तर प्रदेश में भी बेरोजगार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए आंदोलन पर डटे हैं.
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) के नेतृत्व में लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर बेरोजगार आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे बेरोजगारों की अब सर्दी की वजह से तबीयत खराब होती जा रही है, जिसके चलते कुछ बेरोजगारों को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है, तो वहीं दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेरोजगारों को लेकर दिए गए बयान के बाद अब आंदोलन पर डटे बेरोजगारों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - पानी बचा लीजिए, आधे जयपुर शहर में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि "बेरोजगारों की मांगों को लेकर राजनीति करना किसी भी पार्टी को शोभा नहीं देता है. जब अपने हक की मांग की तो बीजेपी का एजेंट बता दिया गया, लेकिन बेरोजगारों पर कितने भी आरोप लग जाए वो अपनी मांगों को लेकर अंतिम सांस तक डटे रहेंगे और अगर सरकार की ओर से लिखित में किए गए समझौतों को पूरा कर दिया जाता है तो इस आंदोलन को तुरंत समाप्त कर दिया जाएगा. साथ ही लिखित में भी दिया जाएगा कि भविष्य में किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लडूंगा."