हैरिटेज संरक्षण के लिए सात दिनों से जयपुर में डटी यूनेस्को की टीम, इन सब पर की चर्चा
Advertisement

हैरिटेज संरक्षण के लिए सात दिनों से जयपुर में डटी यूनेस्को की टीम, इन सब पर की चर्चा

यूनेस्को की टीम पिछले 7 दिनों से चारदिवारी क्षेत्र में विजिट कर रही है. टीम सदस्यों ने जयपुर के एक पैलेस में आमजन से जयपुर हैरिटेज का संरक्षण कैसे किया जाये इस विषय पर चर्चा की.

यूनेस्को की टीम ने आमजन से की चर्चा.

Jaipur: यूनेस्को की टीम पिछले 7 दिनों से चारदिवारी क्षेत्र में विजिट कर रही है. टीम सदस्यों ने सिटी पैलेस में आमजन से जयपुर हैरिटेज का संरक्षण कैसे किया जाये उसके लिए चर्चा की. चर्चा के दौरान जयपुर वॉल सिटी की पुरानी हवेलियों और हैरिटैज संरक्षण करने में आमजन की भागीदारी कैसे ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाये इस पर भी सुझाव लिये गये. आम लोगों को हैरिटेज संरक्षण कैसे किया जाये इस पर यूनेस्को एक्सपर्ट और हैरिटेज सेल ऑफिस द्वारा अवगत कराया गया. 

यह भी पढ़ें- झुंझुनूं में BSF जवान का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, तीन में एक मांग को कलेक्टर ने की पूरी

इस अवसर पर आगा खा फाउंडेशन के नितीशनंदा द्वारा प्रजेंटेशन दे कर निजामुद्दीन कच्ची बस्ती, नई दिल्ली को सुधारने पर किये गये बेहत्तर कार्य की में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पर्यटन पॉलिसी के संबंध में और एमडी RTDC मनीषा अरोड़ा ने पर्यटकों के स्थलों पर लोगों की कैसे भागीदारी बढ़ाने पर विस्तार से में जानकारी दी.

Report- Deepak Goyal

Trending news