अलवर में निकली 105 साल की महिला की अनोखी अंतिम यात्रा, डीजे पर बजे लता मंगेशकर के गाने
Advertisement

अलवर में निकली 105 साल की महिला की अनोखी अंतिम यात्रा, डीजे पर बजे लता मंगेशकर के गाने

अलवर के मालाखेड़ा के पृथ्वीपुरा गांव में रहने वाली 105 साल की बुजुर्ग महिला का बुधवार को निधन हुआ. निधन के बाद अंतिम शव यात्रा में डीजे पर लता मंगेशकर के गाने बजे.

अनोखी अंतिम यात्रा

Alwar: अलवर के मालाखेड़ा के पृथ्वीपुरा गांव में रहने वाली 105 साल की बुजुर्ग महिला का बुधवार को निधन हुआ. निधन के बाद अंतिम शव यात्रा में डीजे पर लता मंगेशकर के गाने बजे.

यह भी पढ़ें-पिलानी में जन्मी एक्ट्रेस दे रही हैं टॉप अदाकाराओं को टक्कर, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं रोमांस

दरसअल, महिला लता मंगेशकर की फैन थी. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि जब उनकी मृत्यु हो तो उनकी अंतिम शव यात्रा में लता मंगेशकर के गाने बजाए जाए. परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की. उनकी अंतिम यात्रा पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. उनकी अंतिम यात्रा में आसपास गांवों के हजारों लोग शामिल हुए. अंतिम यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हुए. महिला को लता मंगेशकर के मरने का सदमा लगा और वह भी चल बसी.

Reporter- Jugal Kishor Gandhi

Trending news