11 अगस्त तक सिंह राशि में रहेगा शुक्र गृह, जानिए इस गोचर के प्रभाव और लाभ
Advertisement

11 अगस्त तक सिंह राशि में रहेगा शुक्र गृह, जानिए इस गोचर के प्रभाव और लाभ

ज्योतिषशास्त्र में माना जाता है कि सुख, समृद्धि और ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीने के लिए जन्मपत्रिका में शुक्र ग्रह का मजबूत होना बेहद जरुरी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur : ज्योतिषशास्त्र में माना जाता है कि सुख, समृद्धि और ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीने के लिए जन्मपत्रिका में शुक्र ग्रह का मजबूत होना बेहद जरुरी है. शुक्र के अच्छी अवस्था में होने पर मनुष्य समस्त प्रकार के सुखों का भोग करता है. शुक्र के उच्च राशि में होने पर जहां मनुष्य नाना प्रकार के सुख सुविधा का जीवन व्यतीत करता है तो वहीं, शुक्र के विपरीत होने पर मनुष्य को जीवन में समपन्नता और ऐश्वर्य के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ता है. 

ज्योतिषाचार्य डॉ. जीतू सिंह के मुताबिक शुक्र ग्रह बीती 17 जुलाई को सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं और ये 11 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजकर 32 मिनट सिंह राशि में ही गोचर यानि भ्रमण करेंगे. आइए जानते हैं 12 राशियों पर इस गोचर का प्रभाव और लाभ लेने के लिए क्या करें उपाय. 

यह भी पढ़ें : चातुर्मास 20 जुलाई से 15 नवंबर तक, इस बार 3 महीने 26 दिन तक रहेगा देवशयन

मेष: मेष राशि के जातकों के लिए पंचम भाव में ये गोचर संतान के लिए शुभ, प्यार में शुभता. पारिवारिक रिश्तों में प्यार बढ़ेगा. रोज़गार के नये अवसर बन रहे हैं. 

उपाय : हर शुक्रवार सवा किलो चावल का दान जरूरतमंद महिला को दें.

वृष: वृष राशि के जातकों के लिए चतुर्थ भाव में ये गोचर घर-परिवार में सुख और शान्ति बनी रहेगी, लेकिन सुख सुविधाएं बढ़ेंगी, , व्यवसाय. 

उपाय: हर शुक्रवार इत्र अवश्य लगाएं.

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए तृतीया भाव में ये गोचर मेहनत को सफलता दिलाएगा यात्राएं ज्यादा बढ़ सकती हैं.

उपाय: शुक्रवार धन किसी को ना दें.

कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए द्वितिय भाव में ये गोचर आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा पररिवारिक अच्छे बने रहेंगे.
उपाय: कोई भी आपको शुक्रवार के दिन सफ़ेद चीज़ें खिलाए तो ना खाएं.

सिंह: शुक्र ग्रह का गोचर सिंह राशि में ही है, आपके लिए शुभता ला रहा है. पारिवारिक और प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. आपका मनोबल बढ़ेगा.
उपाय : हर शुक्रवार सवा किलो दूध का दान जरूरतमंद महिला को दें.

कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए द्वादश भाव में ये गोचर एक तरफ बेवजह के खर्च करवाएगा विदेश से कार्य भी बढ़ाएगा.

उपाय : हर शुक्रवार माता  जी से अपने हाथ में चावल लें और घर में उसकी खीर बनाएं और घर के सभी सदस्य खाएं.

तुला: तुला राशि के जातकों के लिए एकादश भाव में ये गोचर कारोबार में सफलता धन में बढ़ौतरी करवाएगा. नये रिश्ते बनेंगे. अचानक धन के लाभ से मानसिक शांति बनी रहेगी.
उपाय : हर शुक्रवार धार्मिक स्थान पर धन का सहयोग करें.  

वृश्चिक: इस राशि के जातकों के लिए दशम भाव में ये गोचर जातकों को नये नये काम के अवसर दिलाएगा थोड़ी मेहनत में ज्यादा फायदा दिलाएगा.
उपाय : शुक्रवार किसी को उपहार ना दें.

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए नवम भाव में ये गोचर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में रूझान बढ़ेगा. दान–पुण्य के कार्यों सें प्रतिषठा बढ़ेगी, पिता का सहयोग मिलेगा.
उपाय : हर शुक्रवार गुलाबी रंग का रुमाल अपने पास रखें.

मकर: मकर राशि के जातकों के लिए अष्टम भाव में ये गोचर अचानक कोई नये काम के अवसर दिलाएगा  मेहनत में कोई चूक न करें. अचानक कुछ लाभ मिलने की संभावना है.
उपाय : हर शुक्रवार चाँदी का दान जरूरतमंद बुज़ुर्ग महिला को दें.

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्तम भाव में ये गोचर वैवाहिक संबंधों को खुशनुमा बनाएगा. परिवार में चल रहा तनाव खत्म करेगा. साझेदारी से लाभ होगा.
उपाय : हर शुक्रवार धार्मिक स्थल का जल ज़रूर पिएं.

मीन: मीन राशि के जातकों को के जातकों के लिए षष्टम भाव में ये गोचर आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की बेहद जरूरत है. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचने की ज़रूरत है.
उपाय : हर शुक्रवार चावल और दूध से बनी खीर का दान मंदिर में करें.

यह भी पढ़ें : 24 जुलाई को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानिए इस दिन किसकी करें पूजा

Trending news