Rajasthan: सोमवार से बीसलपुर पेयजल सप्लाई का शटडाउन, 3 जिलों में नहीं आएगा पानी
Advertisement

Rajasthan: सोमवार से बीसलपुर पेयजल सप्लाई का शटडाउन, 3 जिलों में नहीं आएगा पानी

Jaipur News: सूरजपुरा के इंटर के बीच बिजली की HT लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते बीसलपुर लाइन शट डाउन रहेगी.

राजस्थान के तीन जिलों में नहीं आएगा पानी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur: बीसलपुर पेयजल लाइन में शटडाउन के चलते सोमवार से तीन जिलों में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. जयपुर अजमेर और टोंक जिले में सोमवार शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी. इसके अलावा 28 मई को सुबह भी कई जगह आंशिक सप्लाई बाधित रहेगी. 

ये भी पढ़ें-बच्चों के लिए खतरनाक होगी Corona की तीसरी लहर! बाल आयोग की बैठक में तय हुई Guideline

 

सूरजपुरा के इंटर के बीच बिजली की HT लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते बीसलपुर लाइन शट डाउन रहेगी. विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधांशु दीक्षित ने कहा है कि शटडाउन के चलते सोमवार शाम और मंगलवार सुबह पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. इसलिए जलदाय विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि आप कम से कम पानी खर्च करें.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 13,565 नए Positive, ठीक हुए 17,481 मरीज

 

उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा, जिसके चलते बीसलपुर की लाइन शटडाउन रहेगी. इसलिए 2 दिनों तक आम जनता को यह खास ख्याल रखना होगा कि पानी कम से कम खर्च करें. 

Trending news