Rajasthan में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश के बाद हुआ सुहावना
Advertisement

Rajasthan में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश के बाद हुआ सुहावना

बीते 15 दिनों से प्रदेश के करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को जमकर सताया लेकिन बीते 24 घंटों में मौसम में कुछ जिलों में करवट ली. इस दौरान एक दर्जन जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: पिछले 2 सप्ताह से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से बीते दिन कुछ राहत मिली है. बीते दिन करीब एक दर्जन जिलों में हुई मध्यम से तेज बारिश ने उमस और गर्मी को धो दिया है. जहां एक दर्जन जिलों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं अन्य जिलों में बढ़े हुए तापमान ने लोगों को सताया भी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan के इन जिलों में आज हवाओं के साथ बरस सकते बादल! मिलेगी गर्मी से राहत

बीते 15 दिनों से प्रदेश के करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को जमकर सताया लेकिन बीते 24 घंटों में मौसम में कुछ जिलों में करवट ली. इस दौरान एक दर्जन जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई. जयपुर तहसील में इस दौरान सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: भीषण गर्मी में हवा में घुल रहा 'प्रदूषण का जहर', AQI में बढ़ोतरी दर्ज

दोपहर बाद चली अचानक तेज हवाओं और काले घने बादलों की आवाजाही ने जहां पहले उमस से राहत दी तो उसके बाद करीब आधा घंटे तक हुई मध्यम से तेज बारिश ने गर्मी को भी धो दिया. इसके बाद शाम तक कई हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा जिसके चलते शाम को लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा.

करीब एक दर्जन जिलों में बारिश ने लोगों को राहत दी

  • जयपुर तहसील में सबसे ज्यादा 46mm बारिश की गई दर्ज
  • टोंक के पीपलू में भी 26mm बारिश की गई दर्ज
  • करीब एक दर्जन स्थानों पर 10mm से ज्यादा बारिश की गई दर्ज 
  • जयपुर शहर में भी इस दौरान 8 एमएम बारिश की गई दर्ज
  • जयपुर सहित एक दर्जन जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी 
  • कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश की मौसम विभाग ने दी है चेतावनी

तापमान में दर्ज हुई गिरावट
दोपहर बाद हुई अच्छी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. कल शाम को 5 बजे से 7 बजे तक जहां तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में बीती रात के तापमान में  करीब 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. 5 जिलों में जहां रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई तो वही आधा दर्जन जिलों में करीब 2 से 3 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में गिरा रात का तापमान

  • करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट की गई दर्ज
  • जयपुर में भी बीते 24 घंटों में करीब 5 डिग्री तक गिरा रात का तापमान
  • अजमेर 27 डिग्री, भीलवाड़ा 26.4 डिग्री, वनस्थली 26.5 डिग्री
  • अलवर 20.9 डिग्री, जयपुर 24.6 डिग्री, पिलानी 25.7 डिग्री
  • सीकर 24.6 डिग्री, कोटा 29.2 डिग्री, सवाईमाधोपुर 28.6 डिग्री
  • बूंदी 27.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 27.1 डिग्री, डबोक 26 डिग्री
  • बाड़मेर 28.6 डिग्री, जैसलमेर 27.9 डिग्री, जोधपुर 30.4 डिग्री
  • फलौदी 31.6 डिग्री, बीकानेर 30.9 डिग्री, चूरू 24.5 डिग्री
  • गंगानगर 29.6 डिग्री, धौलपुर 28.4 डिग्री, नागौर 30 डिग्री
  • पाली 32.2 डिग्री, टोंक 27.5 डिग्री, बूंदी 28 डिग्री

क्या कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग की मानें तो 7 जुलाई के बाद पूर्वी राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने के चलते अच्छी बारिश दर्ज होने की संभावना है तो वही 10 जुलाई के बाद पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून की अच्छी बारिश दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही 10 जुलाई बाद पूरे प्रदेश में मानसून के अच्छे रूप से सक्रिय होने के चलते कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है.

 

Trending news