Rajasthan के लोग रहें सावधान, इन जिलों में आज हो सकती है जोरदार बारिश
अलर्ट वाले जिलों में अलवर (Alwar), दौसा (Dausa), उदयपुर (Udaipur), बांसवाड़ा (Banswara), राजसमंद (Rajsamand), सिरोही (Sirohi) और डूंगरपुर (Dungarpur) शामिल हैं.
Jaipur: मानसून रिटर्न (Mosoon Return) से एक बार फिर से पूरे राजस्थान (Rajasthan) में बारिश मेहरबान है. बीते तीन दिनों से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है. वहीं, शनिवार को भी कई जगहों पर जमकर बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों पर जलभराव हो गया.
मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज भी पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. वहीं, आज भी कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह झमाझम बरसात, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
अलर्ट वाले जिलों में अलवर (Alwar), दौसा (Dausa), उदयपुर (Udaipur), बांसवाड़ा (Banswara), राजसमंद (Rajsamand), सिरोही (Sirohi) और डूंगरपुर (Dungarpur) शामिल हैं. राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी कि रविवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और राजसमंद में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कोटा, झालावाड़, अजमेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़़, भरतपुर, भीलवाड़ा और अलवर में भी मेघगर्जना के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.