Weather Update: Monsoon की एंट्री के बाद भी झुलस रहा Rajasthan, जानें कितना है तापमान
रात के साथ ही दिन में सूर्य की तेज तपिश और बढ़ता हुआ तापमान लोगों को झुलसा रहा है.
Trending Photos

Jaipur: प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. पूरे देश में पूरी तरीके से छा चुके मानसून (Monsoon) का इंतजार अब भी राजस्थान (Rajasthan) के 80 फीसदी हिस्से को है. पिछले 13 दिनों से राजस्थान में एक जगह स्थिर बने हुए मानसून के चलते अब भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में जारी है गर्मी का प्रकोप, श्रीगंगानगर रहा सबसे अधिक गर्म
बीते 13 दिनों से प्रदेश में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 1 सप्ताह से रात का औसत तापमान जहां करीब 27 से 28 डिग्री दर्ज किया जा रहा है तो वहीं प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान औसत तापमान से 3 से 4 डिग्री ज्यादा तक पहुंच चुका है. बीती रात 33 डिग्री के साथ अलवर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. फिलहाल करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते रात की भीषण उमस लोगों के जमकर पसीने छुड़ा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश में बीती रात को किस तरह रहा रात का तापमान
- अजमेर 27.5 डिग्री, भीलवाड़ा 26.2 डिग्री, वनस्थली 27.5 डिग्री
- अलवर 33 डिग्री, जयपुर 30 डिग्री, पिलानी 30.4 डिग्री
- सीकर 27.4 डिग्री, कोटा 28.9 डिग्री, सवाईमाधोपुर 29.7 डिग्री
- बूंदी 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 26.7 डिग्री, डबोक 26.7 डिग्री
- बाड़मेर 28.9 डिग्री, जैसलमेर 26.6 डिग्री, जोधपुर 28.5 डिग्री
- फलौदी 31.4 डिग्री, बीकानेर 29.2 डिग्री, चूरू 30.2 डिग्री
- गंगानगर 31.6 डिग्री, धौलपुर 32.2 डिग्री
नागौर 28.7 डिग्री, पाली में 31 डिग्री रहा रात का तापमान
रात के साथ ही दिन में सूर्य की तेज तपिश और बढ़ता हुआ तापमान लोगों को झुलसा रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 40 डिग्री से पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं, आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच चुका है. बीते दिन 44.4 डिग्री के साथ चूरू और पिलानी सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया. बीते दिन राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया.
करीब दो दर्जन जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंचा दिन का तापमान
अजमेर 38.4 डिग्री, जयपुर 41.4 डिग्री, कोटा 40.4 डिग्री
डबोक 34 डिग्री, बाड़मेर 40.4 डिग्री, जैसलमेर 42 डिग्री
जोधपुर 39.9 डिग्री, बीकानेर 43.1 डिग्री, चूरू 44.4 डिग्री
श्रीगंगानगर 44.1 डिग्री, भीलवाड़ा 36.7 डिग्री, वनस्थली 41.6 डिग्री
अलवर 44 डिग्री, पिलानी 44.2 डिग्री, सीकर 40 डिग्री
चितौड़गढ़ 37.8 डिग्री, फलौदी 42.8 डिग्री, स.माधोपुर 42.5 डिग्री
धौलपुर 44.3 डिग्री, करौली 44.4 डिग्री, पाली 41.5 डिग्री
नागौर में 41.9 डिग्री दर्ज किया गया दिन का तापमान
मानसून ने आकर भी नहीं दिलाई राहत
मानसून ने राजस्थान में 8 जून को दस्तक दी और महज 24 घंटे बाद ही राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ गया. उसके बाद से ही मानसून एक जगह पर स्थिर बना हुआ है. ईस्ट राजस्थान के 23 जिलों में से 18 जिलों में अभी भी मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार किया जा रहा है. इन 18 जिलों में अभी तक मानसून की औसत बारिश से कम दर्ज की गई है हालांकि वेस्ट राजस्थान के 10 जिलों में से 9 जिलों में हुई औसत से अच्छी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
प्रदेश के 19 जिलों को अभी भी बारिश का इंतजार
- इन जिलों में अभी तक मानसून की औसत बारिश से कम बारिश की गई दर्ज
- ईस्ट राजस्थान के 23 में से 18 जिलों में मानसून की औसत बारिश से कम बारिश दर्ज
- तो वहीं, वेस्ट राजस्थान के 10 में से 9 जिलों में हुई औसत से अच्छी बारिश
- पूरे राजस्थान में अभी तक 53.1 एमएम बारिश की गई दर्ज
- 1 जून से 30 जून के दौरान बारिश की गई दर्ज
More Stories