Weather Today: फिर सक्रीय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 48 घंटों तक दिखेगा बदले मौसम का असर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1110838

Weather Today: फिर सक्रीय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 48 घंटों तक दिखेगा बदले मौसम का असर

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बीते दो दिनों से चल रही हल्की ठंडी हवाओं का असर अब तापमान पर देखने को मिल रहा है. बीते दो दिनों से लगातार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बीते दो दिनों से चल रही हल्की ठंडी हवाओं का असर अब तापमान पर देखने को मिल रहा है. बीते दो दिनों से लगातार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में करीब 1 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही सुबह और शाम चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते लोगों को फिर से हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर की दो बेटियों की यूक्रेन से वतन वापसी, बताया कैसे तिरंगे ने बचाई जान

प्रदेश में फिर से गिरने लगा रात का तापमान
ठंडी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज
करीब एक दर्जन जिलों में 2 से 3 डिग्री तक गिरा तापमान
तो करीब आधा दर्जन जिलों में 1 डिग्री तक गिरावट की गई दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 10 डिग्री से नीचे
18 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के पार दर्ज

बीते सप्ताह हल्की गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू किया था, लेकिन बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बदले मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि 18 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में एक बार फिर से रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. हालांकि अभी भी प्रदेश में रात का औसत तापमान करीब 12 से 13 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.

प्रदेश के अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
करीब एक दर्जन जिलों में 2 से 3 डिग्री तक गिरा रात का पारा

अजमेर  14 डिग्री
भीलवाड़ा  12.5 डिग्री
वनस्थली  10.5 डिग्री
अलवर  11.6 डिग्री
जयपुर  12 डिग्री
पिलानी  8.1 डिग्री
सीकर  8.5 डिग्री
कोटा  15.9 डिग्री
बूंदी  12.5 डिग्री
डबोक  15.4 डिग्री
बाड़मेर  14.7 डिग्री
जैसलमेर  13.4 डिग्री
जोधपुर  14.5 डिग्री
फलोदी  12.6 डिग्री
बीकानेर  12.7 डिग्री
चूरू  8 डिग्री
श्रीगंगानगर  9 डिग्री
धौलपुर  10.7 डिग्री
डूंगरपुर  18 डिग्री
जालोर  14.4 डिग्री
सिरोही  15.9 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार बदले हुए मौसम का असर अगले 48 घंटों तक और देखने को मिल सकता है. इस दौरान कुछ जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ लोगों को गर्मी और उमस भी सताती हुई नजर आ सकती है. राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना बन रही है. हालांकि राज्य के आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. जयपुर के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दो मार्च को राज्य के बीकानेर संभाग तथा जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र में रह सकता है. 

Trending news