दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में, जमीन पर हुआ विश्वकर्मा पूजन
राजस्थान क्रिकेट में आज एक नये अध्याय की शुरूआत हो चुकी है. जहां पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के कार्य निर्माण की आज से शुरूआत हुई.
Jaipur : राजस्थान क्रिकेट में आज एक नये अध्याय की शुरूआत हो चुकी है. जहां पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के कार्य निर्माण की आज से शुरूआत हुई. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनने जा रहे इस स्टेडियम को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आज विश्वकर्मा पूजन के साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी को जमीन सुपुर्द की गई.
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. दिल्ली रोड स्थित चौंप में बनने जा रहे इस स्टेडियम की जमीन आज कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंपी गई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने भूमि पूजन किया. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी और आरसीए पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिला संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में
दिल्ली रोड स्थित चौंप में आज स्टेडियम की जमीन पर हुआ विश्वकर्मा पूजन
पूजन के बाद कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंपी गई जमीन
करीब 100 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है क्रिकेट स्टेडियम
करीब 75 हजार दर्शक क्षमता के स्टेडियम का किया जाएगा निर्माण
पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की क्षमता का कंस्ट्रक्शन का होगा निर्माण
पहले फेज के निर्माण में करीब 280 करोड़ रुपये की आएगी लागत
कुल 400 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम में होंगे निर्माण कार्य
तो वहीं दूसरे फेज में 30 हजार दर्शक क्षमता के कार्य को किया जाएगा पूरा
बीसीसीआई की ओर से करीब 100 करोड़ रुपये का दिया जाएगा अनुदान
यह भी पढें- CM Gehlot ने ली पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- Rajasthan की मजबूत ब्रांडिंग की जाए
स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में किया जाना प्रस्तावित है. विश्व का यह तीसरा बड़ा स्टेडियम जयपुर के चौंप गांव में बनाया जाएगा. बीसीसीआई ने ऋण के दौरान 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. 100 करोड़ रुपये का संग्रह किया जाएगा और 90 करोड़ रुपये आरसीए और अन्य द्वारा एकत्र किए जाएंगे. विश्वकर्मा पूजन के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि "ये एक बड़ा सपना था जो साकार होने जा रहा है. स्टेडियम का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके इसीलिए आज विश्वकर्मा पूजन कर जमीन है कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंप दी है,,और अब यहां पर काम शुरू हो जाएगा. साथ ही भूमि पूजन करने का अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सभी मंत्री और गणमान्यों के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली,सचिव जय शाह सहित विभिन्न क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी निमंत्रण दिया जाएगा."
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण को लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि "पहले चरण में होने वाला काम करीब 2 साल में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कराई जा सकेगी. इसके साथ ही इस क्षेत्र का विकास भी देखने को मिलेगा. यहां पर रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही स्टेडियम के बनने से यहां टूरिस्ट के परिदृश्य में भी काफी बूम आएगा. स्टेडियम का सपना सभी ने मिलकर देखा था और पिछले करीब डेढञ साल से इस पर काम चल रहा था,,पहले जमीन का आवंटन हुआ और अब निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. उम्मीद है कि अगले 2 साल में इस स्टेडियम का काम पूरा कर दिया जाएगा."
गौरतलब है कि वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम मे जहां पर करीब 1 लाख 10 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा है. ऐसे में करीब 75 हजार की दर्शक क्षमता का बनने वाला ये स्टेडियम ना सिर्फ बड़ा होगा साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से भी युक्त होगा.