Ajmer: एक तरफ जहां बच्चे NEET (National Eligibility Entrance Test) के लिए बच्चे दिन-रात मेहनत करते हैं, MBBS में एडमिशन के लिए रातों की नींद भूल जाते हैं, वहीं, दूसरी ओर इन एडमिशन में किस तरह से दलाल घोटालेबाजी करते हैं, इसका सबसे बड़ा खुलासा ZEE Rajasthan कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE Rajasthan इसमें आपको एडमिशन से पहले होने वाले घोटालों की हकीकत दिखाई कि किस तरह से सीटों को बेचा जाता है. एडमिशन में कैसे दलालों का नेटवर्क फैला हुआ है, इसका खुलासा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे में सीटों के दलाल कैद हुए हैं. 


देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली परीक्षाओं में सेंधमारी की जा रही है. NEET और JEE की परीक्षा में घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. एक रैकेट के जरिए ये पूरा काला कारनामा संचालित होता है. ज़ी मीडिया ने Operation NEET स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इस बात का खुलासा किया है.


 



Reporter- Manveer Singh Chundawat