Jaipur News: गलता तीर्थ के प्रबंधन, संचालक और विकास कार्यों को लेकर जिला कलेक्टर (प्रशासक ) डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने 12 विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.
Trending Photos
Jaipur News: मंदिर परिसर में संतों का पेनोरमा बनवाने और उज्जैन, अयोध्या की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण करने पर चर्चा हुई. कलेक्टर डॉ.जितेन्द्र सोनी ने बताया यहां अभी नगर निगम हैरिटेज की तरफ से करीब 11.94 करोड़ रुपए के काम करवाए जा रहे है.
इन कार्यो की जानकारी देते हुए निगम अधिकारियों ने बताया कि यहां कोबल स्टोन वर्क, नाला कम पार्किंग का काम, स्वागत द्वार, गेन्ट्री बोर्ड, बाहरी दीवारों पर कडा, खमीरा काम, रेड सेंड वर्क, पत्थर की जालिया, सेल्फी पॉईट, सड़क का कार्य, दीवार ऊँची काने और प्लास्टर का काम करवाया जा रहा है.
इस पर अब तक करीब 5.16 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है और अभी काम जारी है. इधर बैठक में कलेक्टर ने मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार के काम के साथ उज्जैन, अयोध्या आदि तीर्थ की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण करने, संतो के पैनोरमा बनवाने पर भी चर्चा की.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार, एसडीएम जयपुर राजेश जाखड़ सहित जेडीए, नगर निगम, बिजली कंपनी, वन विभाग, देवस्थान, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
पानी की सप्लाई के लिए पीएचईडी को प्लान जल्द बनाने के निर्देश बैठक में मौजूद पीएचईडी अधिकारियों को कलेक्टर ने गलता मंदिर के ऊपर पानी पहुंचाने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है. इस पर पीएचईडी अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट को जल्द तैयार करने की बात कही. इसी तरह कलेक्टर ने पार्किंग विकसित करने के साथ ही साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.