Jaisalmer News: दो गाड़ियों के बीच आया बाइक सवार, हादसे में कटी गर्दन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558122

Jaisalmer News: दो गाड़ियों के बीच आया बाइक सवार, हादसे में कटी गर्दन

Jaisalmer Accident News: राजस्थान के जैसलमेर के सम गांव में बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए. 

jaisalmer news

Jaisalmer Accident News: राजस्थान के जैसलमेर के सम गांव में बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक युवक मुश्ताक (23) का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच कर रही है. 

जानकारी के अनुसार, हादसा-सम और कनोई गांव के बीच हुआ. वहां सड़क का काम चल रहा है इसलिए सिंगल रोड पर ट्रेफिक डायवर्त किया गया है. बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक गाड़ी ने तेज गति से टक्कर मारी और सामने से आ रही गाड़ी से भिड़ गई. हादसे में मुश्ताक नमक बाइक सवार की मौत हो गई. 

वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक शौकत खान घायल हुआ. साथ ही दोनों कारों के ड्राईवर भी घायल हो गए. तीनों को इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. हादसे में शामिल गाड़ियों को सीज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

हादसे होते ही आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और मुश्ताक व शौकत को निजी गाड़ियों में जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल लाए, जहां डॉक्टरों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया. 

वहीं, शौकत को गंभीर हालत में जोधपुर के लिए रेफर कर दिया. सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- दोनों गाड़ियों के ड्राइवर सोयब खान पुत्र सुमार खान, निवासी लूनों की बस्ती, सम व हुकमाराम पुत्र तगा राम,निवासी धोरीमन्ना, बाड़मेर, को भी चोट आई है.

दोनों के परिजन उनको इलाज के लिए जोधपुर लेकर रवाना हो गए हैं, हमने गाड़ियां सीज कर ली है. अभी तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है और हादसे के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं. वहीं, मृतक के परिजन अस्पताल की मोर्चारी के आगे धरने पर बैठे हैं. मृतक के परिवार को उचित मुवावजे की मांग कर रहे हैं. 

 

Trending news