Pokaran New : केरालिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में घरेलू और नलकूप कनेक्शनों पर अघोषित बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या के खिलाफ किसानों और ग्रामीणों ने केरालिया डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता कालूसिंह भाटी के अनुसार, कार्यालय से सैकड़ों नलकूपों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन लंबे समय से अघोषित कटौती की समस्या बनी हुई है.
Trending Photos
Pokaran New : केरालिया गांव सहित आसपास के क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन व नलकूपों पर अघोषित बिजली कटौती व कम वॉल्टेज की समस्या को लेकर किसानों व ग्रामीणों ने केरालिया डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
केरालिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कालूसिंह भाटी ने बताया कि केरालिया डिस्कॉम कार्यालय से घरेलू के साथ सैकड़ों नलकूपों पर बिजली कनेक्शन दिए गए है.यहां पिछले लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है.
कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाती है.जिसके कारण किसानों को सिंचाई में परेशानी होती है और फसलें खराब हो जाती है.इसके साथ ही घरेलू कनेक्शन धारकों का भी कटौती के कारण बुरा हाल हो जाता है.
वर्तमान समय में स्कूली छात्रों के टेस्ट चल रहे हैं ऐसे में बिजली कटौती से छात्रों कि पढाई प्रभावित हो रही है.उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से विद्युत व्यवस्था को सुधारने व आमजन को राहत दिलाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
विद्युत कटौती व कम वॉल्टेज की समस्या से परेशान किसान व ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय पर एकत्रित हुए. यहां उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया और समस्या के समाधान की मांग की. उन्होंने बताया कि यदि 7 दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.