Jaisalmer News: भादरिया-धोलिया ओरण क्षेत्र में दिखा गोडावण का झुंड, वन्यजीव प्रेमियों में छाई खुशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2557244

Jaisalmer News: भादरिया-धोलिया ओरण क्षेत्र में दिखा गोडावण का झुंड, वन्यजीव प्रेमियों में छाई खुशी

जैसलमेर के भादरिया-धोलिया ओरण क्षेत्र में आए दिन झुंड में गोडावण नजर आ रहे हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां आए दिन झुंड के रूप में इन्हें देखा जा सकता है. 

Jaisalmer News

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के भादरिया-धोलिया ओरण क्षेत्र में आए दिन झुंड में गोडावण नजर आ रहे हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 

जानकारी के अनुसार, 40 से 60 गोडावण पोकरण क्षेत्र के धोलिया- भादरिया ओरण, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, खेतोलाई गांव के पास ओरण, गोचर व विश्नोई समाज के लोगों के खेतों एवं आवासों के आसपास और गोमट व रामदेवरा में वन विभाग के संरक्षित क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं.

यहां खेतोलाई, धोलिया गांवों के आसपास बढ़ती संख्या के चलते गोडावण झुंड के रूप में नजर आने लगे हैं. वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि गोडावन शर्मिला पक्षी है. ऐसे में मानव आबादी से दूर रहता है. उन्होंने बताया कि ओरण क्षेत्र में धोलिया भादरिया गोडावण अच्छी संख्या में है. यहां आए दिन झुंड के रूप में इन्हें देखा जा सकता है. 

उन्होंने बताया कि बर्ड वॉचिंग के दौरान उन्हें गोडावण पक्षी झुंड के रूप में विचरण करते नजर आए, जिनके फोटो भी उन्होंने लिए हैं. क्षेत्र के अलावा खेतोलाई गांव के भी गोडावण देखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विश्नोई समाज के लोग वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे हैं.  

पढ़िए जैसलमेर की एक और खबर 
Jaisalmer News: बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार के खिलाफ  पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Jaisalmer News: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर ज्ञापन दिया गया. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन रामदेव के नेतृत्व में काफी संख्या में रिटायर्ड अधिकारियों ने इकट्ठे होकर कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन दिया.

ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ जो हो रहा है, वह केवल धार्मिक अत्याचार नहीं बल्कि मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है. यह समय की मांग है कि भारत सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसे उठाएं. अन्यथा इसके दूरगामी परिणाम भुगतने होंगे.

इस दौरान काफी संख्या में रिटायर्ड अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर लक्ष्मीनारायण नागौरी ने कहा- बांग्लादेश में मानवाधिकारों को सार्वजनिक रूप से हनन किया जा रहा है. इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदासदास कृष्णदास प्रभुजी को तो गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं उनके वकील पर प्राणघातक हमला किया गया. 

ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से पूरा देश व्यथित हैं. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां परंपरागत रूप से अल्पसंख्यक मुख्य रूप से हिंदू एवं सनातनी समाज पर हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं. धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे हैं. महिला वर्ग के साथ घृणित अत्याचार अनाचार किया जा रहे हैं, लेशमात्र विरोध करते ही निर्दोष को गिरफ्तार कर कारागृहों में डाला जा रहा है. 

दरअसल, बांग्लादेश में तख्ता पलटने के बाद वहां पर रहे हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों के साथ जघन्य नरसंहार हो रहे है. साथ ही धर्मपरिवर्तन की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर भारत में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है. शुक्रवार को जिले के प्रबुद्धजन और रिटायर्ड अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.   

Trending news