Nupur Sharma की विवादित टिप्पणी की मंत्री शाले मोहम्मद ने की निंदा, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने वाली निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा देश दुनिया में जोरदार विरोध हो रहा है. इस मौके पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मामले की निंदा करते हुए कहा की देश किस ओर जा रहा है, किसी को पता नहीं है.
Jaisalmer : राजस्थान कांग्रेस सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री इन दिनों जैसलमेर प्रवास पर है. जैसलमेर प्रवास के दौरान अपने पैतृक गांव में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होने पैगंबर मोहम्मद साहब पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर सख्त नाराजगी जाहीर करते हुए उसकी निंदा की.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने वाली निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा देश दुनिया में जोरदार विरोध हो रहा है. इस मौके पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने मामले की निंदा करते हुए कहा की देश किस ओर जा रहा है, किसी को पता नहीं है.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि देश में भाजपा भाईचारा और देश की एकता का बिगाड़ने का कर काम रही है, ताकि देश का माहौल खराब हो, देश में झगड़े हो. नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी की है वो बिल्कुल गलत है. भाजपा को अपने प्रवक्ताओ को कंट्रोल करना चाहिए. इनको किसने अधिकार दिया की किसी धर्म को पैगंबर के खिलाफ कुछ बोले. जब पूरी दुनिया इसका विरोध कर रही है, तब जाकर निष्कासित करना पड़ा, इसलिए इसको लेकर जो देश में भाईचार खत्म करने का प्रयास कर रही है वो गलत है.
रिपोर्टर -शंकर दान
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें