Rajasthan Crime: जैसलमेर में शादी के बाद दूल्हे के पिता के साथ हुआ ये कांड, बाराती हो गए हैरान
Rajasthan Crime: राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसमें शादी के बाद दूल्हे के पिता के साथ एक घटना घट गई, जिसको सुन हर कोई हैरान रह गया.
बाराती परेशान
राजस्थान के जैसलमेर जिले में शादी के बाद दूल्हे के पिता का अपहरण होने की घटना सामने आई, जिसको सुन सभी बाराती परेशान हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह एक अंतरजातीय विवाह था. वहीं, विवाह के बाद दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के पिता का अपहरण कर लिया.
कोर्ट मैरिज
जानकरी के मुकाबिक, 7 अक्टूबर को एक युवक और युवती ने अपनी इच्छा से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे.
दूल्हे के पिता किडनैप
इस शादी के बाद लड़की के घरवालों ने दूल्हे और उसके परिवार को धमकियां देना शुरू किया और 16 नवंबर को दूल्हे के पिता को किडनैप कर लिया.
दूल्हे और दुल्हन का ठिकाना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 60 साल चानूराम कुम्हार को दुल्हन के घरवालों ने 16 नवंबर को किडनैप कर लिया. लड़की के परिवाले दूल्हे और दुल्हन के ठिकाने का पता लगाना चाहते थे क्योंकि शादी के बाद दोनों एक सुरक्षित जगह पर रह रहे थे.
एक संदिग्ध हिरासत में
दुल्हन के घरवालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. ऐसे में पुलिस को जानकारी मिलने के बाद 19 नवंबर को किडनैपर के यहां छापा मारा और दूल्हे के पिता को बचा लिया. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.