Pokhran: थ्रेसर मशीन की चपेट में आया किसान का पेट और खून से लथपथ...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1406851

Pokhran: थ्रेसर मशीन की चपेट में आया किसान का पेट और खून से लथपथ...

घायल कालू खां अपने खेत में बाजरे की फसल निकाल रहा था. इस दौरान थ्रेसर मशीन के पंखे ने किसान का पहना हुआ कमीज खींच लिया.

Pokhran: थ्रेसर मशीन की चपेट में आया किसान का पेट और खून से लथपथ...

Pokhran: जैसलमेर के फलसूण्ड क्षेत्र के फाजलानी मुरीदपुरा गांव का निवासी कालू खां अपने खेत कैसुला गांव में बाजरे की फसल निकालते समय थ्रेसर के पंखे में कमीज फसने से उसकी चपेट में आ गया. इसी वजह से उसके पेट में गंभीर चोट आई और कालू खां घायल हो गया. घायल किसान कालू खां को फलसूण्ड हॉस्पिटल में लाया गया, जहां गंभीर चोट होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार कालू खां उम्र 60 वर्ष निवासी फाजलानी मुरीदपुरा(चांदनी मेघासर) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कालू खां अपने खेत में बाजरे की फसल निकाल रहा था. इस दौरान थ्रेसर मशीन के पंखे ने किसान का पहना हुआ कमीज खींच लिया जिससे किसान का पेट पंखे में आने से गंभीर चोट व लहूलुहान होने पर मौके पर मौजूद एक लोगों ने थ्रेसर को बंद किया लेकिन तब तक थ्रेसर की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद परिजन घायल को लेकर फलसूण्ड हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- 

दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, 30 हजार कमर्चारियों को नियमित करने का लिया फैसला

Dhanteras Shubh Muhurt 2022 : धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि

Trending news