घायल कालू खां अपने खेत में बाजरे की फसल निकाल रहा था. इस दौरान थ्रेसर मशीन के पंखे ने किसान का पहना हुआ कमीज खींच लिया.
Trending Photos
Pokhran: जैसलमेर के फलसूण्ड क्षेत्र के फाजलानी मुरीदपुरा गांव का निवासी कालू खां अपने खेत कैसुला गांव में बाजरे की फसल निकालते समय थ्रेसर के पंखे में कमीज फसने से उसकी चपेट में आ गया. इसी वजह से उसके पेट में गंभीर चोट आई और कालू खां घायल हो गया. घायल किसान कालू खां को फलसूण्ड हॉस्पिटल में लाया गया, जहां गंभीर चोट होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार कालू खां उम्र 60 वर्ष निवासी फाजलानी मुरीदपुरा(चांदनी मेघासर) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कालू खां अपने खेत में बाजरे की फसल निकाल रहा था. इस दौरान थ्रेसर मशीन के पंखे ने किसान का पहना हुआ कमीज खींच लिया जिससे किसान का पेट पंखे में आने से गंभीर चोट व लहूलुहान होने पर मौके पर मौजूद एक लोगों ने थ्रेसर को बंद किया लेकिन तब तक थ्रेसर की चपेट में आने से वह गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद परिजन घायल को लेकर फलसूण्ड हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-