Rajasthan Crime : दर्द भरी दास्तानें तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दरिंदे की कहानी से रूबरू करवा रहे हैं, जिसे सुनकर आपकी रूह भी कांप जाएगी. मामला जैसलमेर की एक नाबालिग बच्ची का हैं, जिसकी मां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले शख्स, जिसे वो मुंह बोले चाचा कहती है. जिससे अनैतिक काम करने से मना करने पर मारपीट करने और प्राइवेट पार्ट में गरम तेल डालने का संगीन आरोप लगाया है. बच्ची फिलहाल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पुलिस को लेटर लिखकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें, कि एक बच्ची को महिला पुलिस ने कुछ दिन पहले बाल कल्याण समिति को सौंपकर सखी केंद्र भिजवाया था. बालिका ने पुलिस को बताया था, कि उसकी मां के साथ लिव इन में रहने वाला एक व्यक्ति, जिसको वो चाचा कहती है, उसने उसे गर्म तेल से जलाया था. जिसके बाद पुलिस ने बालिका के बयान दर्ज करने के बाद धारा 323/324 में मुकदमा दर्ज कर उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. इसके बाद अब बाल कल्याण समिति में नाबालिग बालिका के बयानों के आधार पर अध्यक्ष मुकेश व्यास ने थानाधिकारी को पत्र लिखकर नाबालिग के साथ उसी व्यक्ति द्वारा अनैतिक काम करने की भी शिकायत दी है. जिसके बाद अब पुलिस कोर्ट में बालिका के 164 में बयान दर्ज करवाएगी.
Trending Now
बताया जा रहा है, कि हरियाणा-महारष्ट्र का एक महिला-पुरुष का जोड़ा लिव इन में रह रहा है. पुरुष के दो बेटे, जबकि महिला के दो बेटियां और एक बेटा है. महिला की छोटी बेटी ने मां के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ गर्म तेल से जलाने की शिकायत देने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था. इसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने महिला थानाधिकारी को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले पर महिला थानाधिकारी गीता विश्नोई ने बताया कि बालिका से पहले पूछताछ में उसने गर्म तेल से जलाने की शिकायत दी थी. जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर अनैतिक काम करने की बात कही है. बालिका के अब बयान दर्ज किए जाएंगे. जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
बाल कल्याण समिति के सामने दिए बयानों पर बालिका ने बताया कि उसके मुंह बोले चाचा उसकी मां के साथ 8 साल से लिव इन मे रह रहा है. उसने बताया, कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. तबसे उसकी मां उसके साथ ही रह रही है. उसका मुंह बोला चाचा उसकी बड़ी बहन के साथ लगातार गलत कार्य कर रहा था, और उसके साथ गलत काम करना चाहता था, जब उसने मां को बताया तो उसने कुछ भी नहीं बोला और उसे चुप रहने के लिए बोला.
शरीर से आने लगी बदबू, तो अस्पताल ले गई मां
14 जून को उसने जब उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही, तो मेरे विरोध करने पर आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में गरम तेल उड़ेल दिया, और उसे 2 दिन तक एक कमरे में बंद कर दिया. उसने बताया, कि उसके शरीर में जब बदबू आने लगी, उब उसकी मां उसे अस्पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज शुरू हुआ. उसके बाद 30 जून को मां को पूछकर उसने मुंह बोले चाचा की जेब से 60 रुपए लिए. तब चाचा ने गुस्से में आकर गलत काम के लिए मना करने का बदला लेते हुए उसके साथ मारपीट की.
इलाज के दौरान बच्ची ने डॉक्टरों और नर्सों को भी मामला बताया, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की. 30 जून को फिर से मारपीट होने पर बच्ची घर से भागी और रास्ते में ट्रैफिक पुलिस को अपनी दास्तान बताई. पुलिस ने उसे कोतवाली भिजवाया और मारपीट का मामला दर्ज किया.
बच्ची ने घर जाने का मना किया, तब पुलिस ने इसे सखी केंद्र भेजा. जहां से बच्ची को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि बच्ची ने अनैतिक कार्य का मना करने पर मारपीट कर गर्म तेल डालने की शिकायत की. जिस पर पुलिस को लेटर भेजकर मामला दर्ज करने की बात लिखी गई है. अब महिला थाना बच्ची के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. गौरतलब हैं, कि 14 जून की घटना और 1 जुलाई को बच्ची के कोतवाली और महिला थाने जाकर अपनी पीड़ा बताने के बाद भी आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं होना, पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं.