Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न सरहद पर भी मन रहा है,भारत-पाक सीमा पर स्थित देश के इस अंतिम मंदिर में भी गूंज रहे रामलला के जयकारें.तनोट माता मंदिर में किया जा रहा अखंड रामायण पाठ.1001 दीपों से जगमगाएगा तनोट मंदिर.
Trending Photos
Ram Mandir Inauguration: राजस्थान के अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आज होने वाली है, जिसका जश्न देश भर में देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरहदी जिले जैसलमेर के मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ,लाइट डेकोरेशन सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं.ऐसे में सरहदी जिले जैसलमेर के भारत-पाक सरहद पर स्थित सैनिकों की देवी,रुमाल वाली देवी,थार की वैष्णो देवी तनोट राय माता मंदिर में भी रामलला की धूम देखने को मिल रही है.
देश की प्रथम सुरक्षा पंक्ति बीएसएफ की 166 वीं बटालियन के जवानों की मौजूदगी में 21 जनवरी से 24 घंटे के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन तनोट माता मंदिर परिसर में शुरू किया हुआ है.रामायण का यह पाठ 22 जनवरी को तक लगातार जारी रहेगा. इसके साथ ही अन्य भी कई कार्यक्रमों का यहां आयोजन होगा.
वहीं, 22 जनवरी की शाम दीपावली जैसा दृश्य यहां देखने को मिलेगा. मंदिर में विशेष प्रकार की लाइट डेकोरेशन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण यहां दिखाया जाएगा. 22 जनवरी की रात्रि में 1001 दीपक जला दीपावली सा माहौल यहां बीएसएफ द्वारा तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डीप्टी CM Diya Kumari हैं Bhagwan Ram की वंशज! जयपुर राजघराने में मौजूद है सबूत