भीनमाल में बीजेपी का धरना प्रदर्शन , राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
Advertisement

भीनमाल में बीजेपी का धरना प्रदर्शन , राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी

भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर के नेतृत्व में आज भीनमाल में विशाल जन सेवा सभा का आयोजन हुआ . जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि इस निक्कमी कांग्रेस सरकार में जालोर जिले की हालात बद्दतर हो चुके हैं. जिले में सड़के जर्जर होकर टूट चुकी है.

 भीनमाल में बीजेपी का धरना प्रदर्शन , राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जालोर: भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर के नेतृत्व में आज भीनमाल में विशाल जन सेवा सभा का आयोजन हुआ . जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि इस निक्कमी कांग्रेस सरकार में जालोर जिले की हालात बद्दतर हो चुके हैं. जिले में सड़के जर्जर होकर टूट चुकी है. गड्ढों में सड़क बन कर रह गयी है जिससे प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं.जिले में सड़क , पानी, बिजली के कारण आम लोग परेशान हैं.

जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार के निककमेपन के कारण जालोर जिले के भाजपा पदाधिकारी, सहित सभी जनप्रतिनधियो के साथ आज से 72 जिनालय के पास अनिच्छितकालीन धरना शुरू किया जा रहा है.जालौर सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार में भ्र्ष्टाचार की सीमा तक लांघ दी है.आम लोग इस सरकार से त्रस्त है. जगह जगह रिश्वत और भ्र्ष्टाचार को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है.

जिले की सड़कों पर चलना भी मुश्किल है लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद में सोई हुई है. जिले में स्मेक , जैसे नशीले प्रदार्थो की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है . सरकार द्वारा कोई ठोस कदम इस नशा प्रवृति को रोकने हेतु नही लिया जा रहा है ।

नशे ले कारण प्रतिदिन हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी में लाइट कटौती कर दी जाती है जिसके कारण आम जनता को परेशान होना पड़ता है ।
आज सामान्य जनजीवन में लाइट की बहुत जरूरत होती है लेकिन राजस्थान सरकार तिजोरियां भरने में व्यस्त है. लोगों के बिलों में बढ़ोतरी करके आम जन की कमर तोड़ रहे हैं. किसानों को फसलों का मुआवजा नहि मिल रहा है .

किसान वर्ग के लिए समय पर ना पानी है ना बिजली इस तरह किसानों से सौतेला व्यवहार कांग्रेस द्वारा हो रहा है. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिले में नर्मदा नहर होने की बावजूद भी आम जनता को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । सांकरणा टोल टैक्स पर धरना दिया गया था लेकिन कोई ठोस कार्य अभी तक नही हुआ है .

जिला प्रमुख राजेश राणा ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी का वादा जो कांग्रेस ने किया था वो अभी तक पूरा नही हुआ है. वर्तमान कांग्रेस सरकार होटलों और बाड़ेबंदी तक सिमट कर रह गयी है विकास के नाम पर शून्य है. भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि भीनमाल शहर के लिए नर्मदा का पानी हेतु वर्षों से संघर्ष शुरू है लेकिन सरकार द्वारा कोई राहत नही दी जा रही है.जिला मुख्यालय को जोडने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है जिस पर चलना भी मुश्किल है .

जन सेवा सभा के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा पूर्व जिला प्रमुख वनेसिंह गोहिल सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी सांचौर भाजपा प्रत्याशी दानाराम चौधरी पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सांवलाराम देवासी मंगलसिंह सिराणा गेनाराम मेघवाल जालौर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान भीनमाल उपप्रधान वरजू कंवर जिला महामंत्री हरीश राणावत भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी डॉ मंजू मेघवाल ऐसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल उर्मिला दर्जी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter-Dungar Singh

Trending news