गहलोत सरकार के निर्देश पर जालोर कलेक्टर पहुंचे जनसुनवाई करने, लोगों ने सुनाई ऐसी पीड़ा
Advertisement

गहलोत सरकार के निर्देश पर जालोर कलेक्टर पहुंचे जनसुनवाई करने, लोगों ने सुनाई ऐसी पीड़ा

Jalore News : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के निर्देशानुसार जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन ने सायला पंचायत समिति की जीवाणा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की. 

गहलोत सरकार के निर्देश पर जालोर कलेक्टर पहुंचे जनसुनवाई करने, लोगों ने सुनाई ऐसी पीड़ा

Jalore News : राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया. जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

जिला कलक्टर निशांत जैन ने सायला पंचायत समिति की जीवाणा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये. उन्होंने विद्युत एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया. जनसुनवाई के दौरान मोहल्लों में साफ-सफाई, जीवाणा से सांगाणा तक ग्रेवल सड़क बनाने, टैक्सी स्टेण्ड के लिए व्यवस्था, गन्दे पानी की निकासी करने, कब्रिस्तान की चार दिवारी कार्य पूर्ण करने, एएनएम का रिक्त पद भरने एवं दहीवा से रूपासर भाटा मार्ग पर डामरीकरण करवाने इत्यादि से संबंधित कुल 13 परिवाद प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए निर्देशित किया गया.
उन्हांने राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अघिक लाभ उठाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने की बात कही.

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया. जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया.

जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई.

इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता गोपालराम, जीवाणा नायब तहसीलदार बाबूलाल, सायला सहायक अभियंता छगनलाल, सायला बीसीएमओ डॉ. रघुनन्दन, सायला सीडीपीओ किरण गुर्जर, पीएचईडी जेईएन कौशल किशोर व बीएसओ हरिराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

जिलेभर में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा भागलसेफ्टा, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा बादनवाड़ी, सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जौहर द्वारा बिजरोल खेडा व चौरा, रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा द्वारा मैत्रीवाड़ा व दईपुर, भाद्राजून तहसीलदार मोहनलाल द्वारा सुगोलिया जोधा, भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा सरथला व नरता, जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ द्वारा नारणावास, आहोर आहोर विकास अधिकारी मंसाराम द्वारा शंखवाली, सांचौर विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित द्वारा पलादरा, गोलासन व प्रतापपुरा में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका समाधान किया गया.

ये भी पढ़ें..

देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट

आम बजट 2023 में सौगातों की झड़ी, किसानों को मिलेगा कर्ज, PM आवास का दायरा 66% बढ़ा

Trending news