आहोर में युवक पर धारदार हथियार से हमला कर सिर किया अलग, तनाव के बाद इलाके की इंडरनेट सेवाएं बंद
Jalore news: जालोर के आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गावं में हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश से पूछताछ चल रही है.
Jalore, ahor: जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गावं में बुधवार शाम को एक युवक की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया. साथ ही देर रात को ही शव को कब्जे में लेकर आहोर मोर्चरी में रखवाया है. आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी.
धारदार हथियार से सिर किया अलग
पुलिस के मताबिक पादरली में माताजी मंदिर के निकट सड़क पर बुधवार की शाम को पादरली निवासी सांकलाराम पुत्र खीमाराम भील ने पीछे से धारदार हथियार से वार करते हुए गांव के ही किशोरसिंह (23) पुत्र मोहब्बतसिंह भोमिया राजपूत की हत्या कर दी थी. सिर पर इतने वर किये कि धड़ से अलग हो गया. जिसे आरोपी ने ले जाकर दूसरी जगह पटक दिया. घटना को देख गांव में सनसनी फैल गई. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मौके पर जमा हो गई.
ग्रामीणों ने आरोपी के पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की मांग रखी. देर रात को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया. साथ ही शव कब्जे में लेकर आहोर मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस उप अधीक्षक रतन देवासी ने बताया कि मृतक के विरुद्ध नकबजनी के कुछ प्रकरण दर्ज थे. सुबह से मोर्चरी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गई है जिला कलेक्टर निशांत जैन और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिद्धू ने पादरली गावं पहुंच कर मोका मुआवजा किया वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.
इलाके की इंटरनेट सेवाएं बंद
पादरली गांव जालोर जिले की सीमा पर तखतगढ़ के नजदीक है. इस क्रूर घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल बढ़ता गया. देर रात तक शव नहीं उठाया गया, जिस कारण जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने सांचोर व चीतलवाना तहसील को छोड़ पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधीक्षक किरण कंग सिधु ने भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हथियार बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. देर रात को मौके से शव उठाने पर सहमति बनी, जिस कारण शव को आहोर मोर्चरी में रखवाया गया.
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर से मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के खुलेंगे भाग्य