संत पीपाजी जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकली, जमकर लगे जयकारे
Advertisement

संत पीपाजी जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकली, जमकर लगे जयकारे

शोभायात्रा का शहर में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाकर शीतल जल,शरबत,आईसक्रीम, मिल्क शेक पिलाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.

 संत पीपाजी जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकली, जमकर लगे जयकारे

Jhalawar: झालावाड़ शहर मे संत पीपाजी जयंती के अवसर पर शहर के झिरी चौक से पीपाधाम तक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमे धार्मिक झांकियां, बैण्डबाजे, ढोल ढमाके के साथ जयकारे लगाते संत और श्रद्धालु भजन कीर्तन पर नाचते गाते शहर की सड़कों से निकले तो शहर का माहौल धर्ममय हो गया.

शोभायात्रा का शहर में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाकर शीतल जल,शरबत,आईसक्रीम, मिल्क शेक पिलाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. सन्त शिरोमणी पीपानन्द जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष में शनिवार को प्रात 10 बजे झनकारेशवर दास त्यागी महाराज के सानिध्य में पीपाधाम समिति के ओमप्रकाश बडगुर्जर, पुखराज जैन, अनिल अग्रवाल, सजंय शुक्ला, अभिषेक अग्रवाल, महेश हाड़ा, प्रेम दाधीच, शुभेन्द्र सिंह हाड़ा एवं सन्तों द्वारा समाधि स्थल पर चरण पादुकाओं की विधि विधान से मंत्रों उच्चारण के साथ पं जर्नादन शास्त्री, मनोज दास वृन्दावन ,शरण महाराज , शंकरशास्त्री मैहर एवं अन्य शिष्य गण की उपस्थित मे जर्नादन शास्त्री ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराई. 

ये भी पढ़ें-  गौ वंश की मौत पर जांच कमेटी का गठन, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने कांजी हाउस का किया निरीक्षण

 

पीपाधाम पर सन्त पीठाधीश्वर झनकारेशवर महाराज के सानिध्य मे पीपाजी का जन्मोत्सव संतों और अनुयायियों ने धुमधाम और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर देश के कई धार्मिक स्थलों से आये साधु सन्तों ने नाच गाकर भजनों पर नृत्य किया. पूरा पांडाल पीपाजी महाराज के जयकारों से झूम उठा.

Report-MAHESH PARIHAR

Trending news